आपको क्या लगता है , हम है दीवाने अब नहीं ।
दीवानगी के साथ तो , नाता मेरा जन्मों से है ।उम्र है बीती ज्यों-ज्यों मेरी , बदलती रही दीवानगी ।
दीवानगी के संग ही , गुजरा मेरा बचपन भी है ।
दीवानगी के जोर था, जब बचपन हुवा किशोर था ।
आयी जवानी जब मेरी , दीवानगी का शोर था ।
मै दीवाना ही पैदा हुवा, दीवाना ही मरना मुझे ।
दीवानगी को छोड़ कर, है क्या जिसे करना मुझे।
बँध कर ना जी पाये कभी , हमने सीखी आवारगी ।
तो प्रश्न ही ये व्यर्थ है , जिसका नहीं कुछ अर्थ है ।
दीवाना मै प्रतिपल रहा , किसका यही बस प्रश्न है ।
जिसका मिलना अनिश्चित है , हम क्यों उसके दीवाने हो ।
जो चीज हमें मिलना ही है , हम क्यों उसके परवाने हो ।
मै हूँ दीवाना उन सब का , जो नाम किसी के हुए नहीं ।
मै हूँ परवाना उन सब का , जिसकी पहचान हुयी नहीं ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
1 टिप्पणी:
अब आपके बीच आ चूका है ब्लॉग जगत का नया अवतार www.apnivani.com
आप अपना एकाउंट बना कर अपने ब्लॉग, फोटो, विडियो, ऑडियो, टिप्पड़ी लोगो के बीच शेयर कर सकते हैं !
इसके साथ ही www.apnivani.com पहली हिंदी कम्युनिटी वेबसाइट है| जन्हा आपको प्रोफाइल बनाने की सारी सुविधाएँ मिलेंगी!
धनयवाद ...
आप की अपनी www.apnivani.com टीम
एक टिप्पणी भेजें