आँखों देखी बातें सारी , नहीं हकीकत होतीं है ।
मानव की माया देख अचंभित , ईश्वर की माया होती है ।
व्यूह बनाकर अपने से , मानव स्वयं को फँसाता है ।
निज स्वार्थ सिद्ध करने को , जाने क्या क्या ढोंग रचाता है ।
कातर स्वर में मदत मांगता , मन में मंद मंद मुस्काता है ।
कांटे में ज्यों चारा लगाकर , कोई मछली फँसाता है ।
फिर एक समय वो आता है , जब कोई ढाल बन जाता है ।
चक्रव्यूह में उसे फँसाकर , स्वयं बाहर निकल वो जाता है ।
अपनी माया के बल पर , मानव ईश्वर को छल लाता है ।
दृष्टि-भ्रम का जाल बिछा , वह बलि का बकरा सजाता है ।
स्वयं करता नहीं वो वफ़ा मगर , औरों से आस लगता है ।
आँखों देखी बातों औरों की , वो दृष्टि-भ्रम बतलाता है ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें