कहते है सतयुग में , मै ही हिरणाकश्यप था ।
मेरे कठोरतम शासन से , कम्पित सारा जग था ।
जन्म लिया प्रह्लाद ने , फिर मेरे ही अंश से ।
मुझे मारने के खातिर , याचना किया नरसिंह से ।
मर कर जब मै पहुंचा ऊपर , छीना सिंहासन इन्द्र का ।
घबड़ाकर देवो ने मुझसे , अनुरोध किया फिर जन्म का ।
तब तक सतयुग बीत चुका था , पृथ्वी पर चल रहा था त्रेता ।बिखर चुके थे राक्षस सारे , छिन गया रसातल था उनका ।इस बार मै जन्मा ब्रह्मण था , पर प्रवित्ति वही राक्षसी थी ।मेरे कठोर तप के आगे , फिर झुक गयी दैवीय शक्ति थी ।रावण था मेरा नाम मगर , बन गया दशानन मै बल से ।छीन लिया सोने की लंका , अपने पराक्रम के बल से ।
लगा मिटाने फिर मै जग से , भोग विलास में डूबे प्राणी ।
हाहाकार मचा फिर जग में , लगे भागने कायर प्राणी ।
जन्म लिया फिर राम ने , और सौदा किया मेरी मृत्यु का ।
मृत्युलोक के बदले मुझको , सिंहासन दिया फिर इन्द्र का ।
मगर कुटिल था इन्द्र बहुत , उबा दिया मुझे स्वर्ग से ।
छोड़ा मैंने भोग विलास , लौटा करने धरती पर राज ।
फिर मेरे लौटने के पहले , लौट चुके थे राम भी ।धरती पर आ गया था द्वापर , बीत चुका था त्रेता भी ।इस बार हुआ मेरा जन्म जहाँ , वो यदुवंशो का घर था ।भूल कर अपना बाहु-बल , वो पशु बल पर निर्भर था ।युवा हुवा तो मैंने मांगी , उत्तराधिकार में अपनी सत्ता ।मिली नही जब बातों से , छीन ली मैंने बल से सत्ता ।
मैंने कठोरतम नियमो को , फिर से लागू किये सभी ।
यज्ञ भाग के छिनने से , व्याकुल हो गए देव सभी ।
पाकर प्रेरणा मेरी ही , तब जन्म लिया फिर कृष्ण ने ।
मेरी कृपा से ही सारी , लीला किया सब कृष्ण ने ।
फिर से आया वो दिन जब , मुझको वापस स्वर्ग मिला ।
आराम मिला मुझको थोड़ा , जग को गीता ग्रन्थ मिला ।
द्वापर बीता जब धरती पर , शासन कलयुग का आया ।कलयुग ने पाखंड रचाकर , मानव को फिर से भटकाया ।जाति पांति में बांटा समाज , भ्रष्टाचार को पनपाया ।धर्म के नाम पर मची लूट , बहु ईश्वर का युग आया ।देख जगत की हालत को , स्वर्ग में मै फिर रह ना पाया ।लेकर जन्म पुन: धरा पर , लो आप के मध्य मै वापस आया ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें