मेरे एक सुभचिन्तक ने मुझे काम के तनाव से राहत देने के लिए एक मेल भेजा था जिसे आपके साथ साझा कर रहा हूँ ........
एक शराबी फुल टाईट होकर घर जा रहा था..
रास्ते में मंदिर के बाहर उसे एक पुजारी दिखा
शराबी ने पुजारी से पूंछा , सबसे बड़ा कौन ?
पुजारी ने पीछा छुड़ाने के लिए कहा "मंदिर बड़ा".
शराबी : "मंदिर बड़ा तो धरती पे कैसे खड़ा"
पुजारी: "धरती बड़ी"
शराबी : "धरती बड़ी तो शेषनाग पे क्यूँ खड़ी "
पुजारी : "शेषनाग बड़ा"
शराबी : "शेषनाग बड़ा तो शिव के गले में क्यों पड़ा"
पुजारी : "शिव बड़ा"
शराबी : "शिव बड़ा तो परबत पर क्यों खड़ा"
पुजारी : "पर्बत बड़ा"
शराबी : "पर्बत बड़ा तो हनुमान की ऊँगली पे क्यों पड़ा"
पुजारी : "हनुमान बड़ा"
शराबी : "हनुमान बड़ा तो राम की चरणों में क्यों पड़ा"
पुजारी : "राम बड़ा"
शराबी : "राम बड़ा तो रावन के पीछे क्यूँ पड़ा"
पुजारी : "अरे मेरे बाप अब तू बता कौन बड़ा"
शराबी : "इस दुनिया में वो बड़ा, जो पूरी बोतल पी के अपनी टांगो पे खड़ा."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें