होता है आसान बहुत , अपमानित करना औरों को ।
जहर उगलना विषधर बन , कलंकित करना औरों को ।
बड़ा मजा आता है मन को , सुनकर निंदा औरों की ।
भरता पेट अहम् का जब , व्यथा देखता औरों की ।
जटिल जीव इन्सान यहाँ , बोता कुछ फल चाहे कुछ ।
नीचा दिखाकर औरों को , ऊपर उठना चाहे कुछ ।
औरों को जहर पिलाता है , स्वयं मरने से डर जाता है ।
अपमान के घूँट को जन्मो तक , भूल नहीं वो पाता है ।
राख के ढेर में जैसे कोई , सुलगा करती चिंगारी है ।
मन की जटिल ग्रंथियों में , बदले की भावना रह जाती है ।
जिस दिन मिलता अवसर है , पलटवार मानव करता है ।
अपने अपमानो का बदला , गिन गिन कर वो लेता है ।
इतने पर भी मानव को , है नही समझ ये सीधी सी ।
अपमानित करते आज जिसे , उसका वक्त भी होगा कभी ।
जो चाह रहे हम अपने लिए , क्या देते है वो औरों को ?
स्वर्ग चाह कर अपने लिए , नरक में रखते औरों को ।
क्यों याद नहीं रख पाते हैं , जो बोया वो ही काटे हैं ।
2 टिप्पणियां:
सार्थक प्रस्तुती लेकिन आज लोग मजबूर ओर परेशान कर दिए गए हैं ऐसा करने के लिए | क्योकि जब सरकार के कर्ता धर्ता आम जनता से दूर होकर पूंजीपतियों के दवाब में आकर पूरी सरकार को दलाल बना देती है तो आम जनता के पास परेशान होकर साकार को कोसने के अलावे कोई चारा नहीं रह जाता है ,क्योकि सभी सुविधा इन दलालों द्वारा सुनियोजित ढंग से लूट ली जाती है ओर आम जनता कराहती रहती है अपने मूलभूत जरूरतों के लिए , सरकार दलाल बन जाने के कारन किसी भी शिकायत पर कार्यवाही ओर निगरानी की व्यवस्था ख़त्म हो जाती है ,आज इस देश की ऐसी ही अवस्था है ...जरा गांवों में जाकर आम लोगों से मिलिए ओर उनके दुखों को सुनने का प्रयास कीजिये ...
बहुत अच्छी प्रस्तुति…………………।
एक टिप्पणी भेजें