हे भगवान,

हे भगवान,
इस अनंत अपार असीम आकाश में......!
मुझे मार्गदर्शन दो...
यह जानने का कि, कब थामे रहूँ......?
और कब छोड़ दूँ...,?
और मुझे सही निर्णय लेने की बुद्धि दो,
गरिमा के साथ ।"

आपके पठन-पाठन,परिचर्चा एवं प्रतिक्रिया हेतु मेरी डायरी के कुछ पन्ने

ब्लाग का मोबाइल प्रारूप :-http://www.vmanant.com/?m=1

शनिवार, 7 अगस्त 2010

कौन हूँ मै ?

कौन हूँ मै ?   
यह सवाल मेरे मन में बचपन से आज तक लगातार घूमता रहता है ,और मै भी इसका विभिन्न कोणो से उत्तर पाने का लगातार प्रयास करता रहता हूँ , फिर चाहे वो मानव मनो-विज्ञानं का आयाम हो, धर्म का ध्यान हो, योग-भोग का संसार हो, या मेरे अंतर्मन के प्रबल,संतुलित अथवा दमित अहंकार का आयाम हो। यहाँ से मिलने वाले कुछ उत्तर कभी मुझे संतुष्ट करते है तो कभी और भी नए प्रश्न खड़े कर देतें है।

वैसे मित्रो सच कहे तो एक तरफ जहाँ अपने बारे में लिखने से ज्यादा मजेदार और रुचिकर कार्य और कुछ भी नहीं होता है वहीँ दूसरी तरफ अगर ईमानदारी से अपने बारे में कुछ लिखा जाना हो तो इससे ज्यादा लेखन क्षेत्र का कठिन कार्य भी कोई और नहीं है क्योंकि अगर आप केवल अपनी अच्छाईयाँ लिखेंगे तो आप की अंतर-आत्मा संतुष्ट नहीं होगी (यदि है तो) , और यदि वास्तविक स्थित लिखी जाय तो .......... आप जानते है।

मैंने बहुत बार अपने बारे में लिखने की कोशिश की मगर हर बार कलम रुक जाती है , "क्या कहू , कैसे कहू , क्या बताऊ , क्या छुपाऊ ।"

आज भी मेरी हालत कुछ ऐसी है :-

"चाह रहा हूँ लिखना कुछ , पर दिशा नहीं पाता हूँ ।
मन के भावों को शायद , मै पहचान नहीं पाता हूँ ।
बचपन से लेकर अपनी , युवावस्था तक आता हूँ ।
धर्म कर्म से लेकर अपनी , कूटनीति तक जाता हूँ ।
मन के भावों को लेकिन , मै शब्द नहीं दे पाता हूँ ।
शायद मन के भाव अभी , परिपूर्ण नहीं हो पाये है ।
या फिर शायद भाव सभी , परिपक्व नहीं हो पाये है।
जो भी हो लेकिन लिखने को, मै शब्द नहीं पाता हूँ।
चाह रहा हूँ लिखना कुछ, पर दिशा नहीं दे पाता हूँ।
भटक रहे अपने मन को, संयमित नही कर पाता हूँ।"

फिर भी चलिए अपने बारे में विभिन्न कोणों से कुछ कहने का प्रयास करता हूँ फिर आपसे मिली राय के आधार पर पुन: अपना विशलेषण करूँगा -

तो मेरा पहला परिचय है:-
"जाने कितने बादल आये , गरजे बरसे चले गए ।
मै भी एक छोटा सा बादल , बिन बरसे ही मै भटक रहा..।"
पर आपको सचेत कर दूँ की :-
"मै हूँ एक आईना केवल, जिसमे दिखोगे तुम ।
जैसे चाहोगे मुझे देखना, वैसा ही पाओगे तुम ।
मै ना बा-वफ़ा किसी का, ना होता बेवफा कभी ।
तुम जो भी चाहो समझो मुझे , मै हूँ खड़ा यहीं ।
यूँ मानव संग मै मानव हूँ, दानव मिले तो दानव हूँ ।
सज्जन हित सज्जनता है, दुर्जन की खातिर दुर्जनता ।
लोभी संग है लोभ जगे, त्यागी संग संसार त्याग दूँ । 
चोरों के संग चोर बनू , शाहों के घर का रखवाला।
कुटिलो हेतु कुटिलता है , अपनों हित है भाई-चारा ।
जो भी जैसा मिले मुझे , उसके जैसा रूप हमारा ।"
वैसे अध्यात्म से चलूँ तो :-
"देह दृष्ट तू दासो$हमं जीवदृष्टयात्वदंशका : आत्मदृष्टात्वैवाहमं"
अर्थात
मेरे प्रभु
"देह दृष्ट से अखिल जगत में, मै तेरा दास हूँ ।
तूने जग में मुझे बनाया, मैंने अपना पात्र निभाया
जीव दृष्ट से मै तेरा , बिखरा हुआ एक अंश हूँ ।
तूने श्रृष्टि की रचना की , मै तेरा ही वंश हूँ
आत्म दृष्ट से मै हूँ वही , जो तुम हो संसार में ।
तुम्ही आकर मुझे बताओ, कौन सा मै अवतार हूँ"
तो
"अहम् ब्रह्मास्मि"
तभी तो मै कहता हूँ कि..
"अहम् ब्रम्हा, अहम् विष्णु , अहम् देवो महेश्वरा ।
अहम् साक्षात परमब्रम्ह , नमो श्री विवेकाय नम:।"

कही ऐसा तो नहीं कि आपको मै बे-अंदाज लगने लगा  हूँ ?  अगर ऐसा है तो भी कोई बात नहीं क्योकि -

" यूँ और भी है इस दुनियां में , बे-अंदाज कई बड़के ।
कहते है विवेक मिश्र का , बे-अंदाजे बयां कुछ और है।" 

चलिए अब हिन्दू वर्गीकरण परिपाटी से चले तो :-
मै जन्म से ब्रह्मण हूँ, मन से क्षत्रिय, रोजगार से वैश्य हूँ और स्वाभाव (सेवा भाव) से सूद्र हूँ ।
ज्योतिष की बात करें तो :-




लग्न से वृश्चिक
राशी से वृष
वर्ण से वैश्य
वर्ग से मृग
योनी से सर्प
गण से मनुष्य हूँ।
अब मेरे बारे कुछ अन्य बातें :-
१.
"आप चाहे जब परख लें , अपनी कसौटी पर मुझे ।
मै सदा मै ही रहूँगा , आप चाहे जो रहें ।
मुझको आता है नहीं , मौसमो की तरह बदलना ।
आप चाहे रोज ही , मेरे कपड़ों को बदलिए ।
मै कहाँ कहता की मुझमें , दोष कोई है नहीं ।
आप दया करके मुझे , देवत्व ना दे दीजिये ।
मुझको लगते है सुहाने , इंद्र धनुष के रंग सब ।
आप कोई एक रंग , मुझ पर चढ़ा ना दीजिये ।
हो सके तो आप मेरी , बात समझ लीजिये ।
यदि दो पल है बहुत , एक पल तो दीजिये ।"
.
"मै नहीं नायक कोई , ना मेरा है गुट कोई ।
पर भेड़ो सा चलना मुझे , आज तक आया नहीं ।
यूँ क्रांति का झंडा कोई , मै नहीं लहराता हूँ ।
पर सर झुककर के कभी , चुपचाप नहीं चल पाता हूँ ।
आप चाहे जो लिखे , मनुष्य होने के नियम ।
मै मनुष्यता छोड़ कर , नियमो से बंध पाता नहीं ।
आप भले कह दें इसे , है बगावत ये मेरी ।
मै इसे कहता सदा , ये स्वतंत्रता है मेरी ।
फिर आप चाहे जिस तरह , परख मुझको लीजिये ।
मै सदा मै ही रहूँगा , मुझे नाम कुछ भी दीजिये ।"
 To Be Cont.........
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG

कोई टिप्पणी नहीं:

आपके पठन-पाठन,परिचर्चा,प्रतिक्रिया हेतु,मेरी डायरी के पन्नो से,प्रस्तुत है- मेरा अनन्त आकाश

मेरे ब्लाग का मोबाइल प्रारूप :-http://vivekmishra001.blogspot.com/?m=1

आभार..

मैंने अपनी सोच आपके सामने रख दी.... आपने पढ भी ली,
आभार.. कृपया अपनी प्रतिक्रिया दें,
आप जब तक बतायेंगे नहीं..
मैं कैसे जानूंगा कि... आप क्या सोचते हैं ?
हमें आपकी टिप्पणी से लिखने का हौसला मिलता है।
पर
"तारीफ करें ना केवल, मेरी कमियों पर भी ध्यान दें ।

अगर कहीं कोई भूल दिखे ,संज्ञान में मेरी डाल दें । "

© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण


क्रिएटिव कामन लाइसेंस
अनंत अपार असीम आकाश by विवेक मिश्र 'अनंत' is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-ShareAlike 3.0 Unported License.
Based on a work at vivekmishra001.blogspot.com.
Permissions beyond the scope of this license may be available at http://vivekmishra001.blogspot.com.
Protected by Copyscape Duplicate Content Finder
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...