जाने कब मै प्रश्नों का, पाउँगा कोई उत्तर ?
जाने कब मेरे प्रश्नों के , लायक होंगे कुछ उत्तर ?
प्रश्न ये नहीं 'प्रश्न क्या है ' ,
प्रश्न है 'प्रश्न क्यों अभी भी क्या है' ?
और ये प्रश्न आज का है भी नहीं ,
ना ही ये उपजा परिस्थित जन्य है ।
फिर ये प्रश्न जीवित क्यों है ? ,
है अगर जीवित तो अनुत्तरित क्यों है ?
दूर कोने में अकेला, ये खड़ा चुपचाप क्यों है ?
भूंखा प्यासा वर्षों से , ये रहा चुपचाप क्यों है ?
प्रश्न ये है , प्रश्न क्यों , इस तरह चुपचाप है ?
है अगर ये प्रश्न ही तो , क्यों रहा चुपचाप है ?
जाने कब मेरे प्रश्नों के , लायक होंगे कुछ उत्तर ?
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
आप कहते है की ये , शायद कोई है मौन प्रश्न ।
प्रश्न है मौन को क्यों , इतना महत्व देते आप है ?
और यदि उत्तर नहीं , आज तक इसका मिला ।
प्रश्न ये है आज क्यों , होते विकल यूँ आप हैं ?
प्रश्न तो बस प्रश्न है , प्रश्नवाचक उसका स्वरुप ।
जन्म लेना उसकी आदत , नहीं मरण की है अनुभूति ।
खोज कर उसका हम उत्तर , तृप्त मन को ही हैं करते ।
पर प्रश्नवाचक चिन्ह को , कब प्रश्न से हम अलग हैं करते ?
लो फिर वही अब प्रश्न है , क्यों आज उठा ये प्रश्न है ।
आज तक क्या कर रहा था , क्यों नहीं उत्तर मिला था ?
आगे भी यूँ ही भटकता , कब तक रहेगा प्रश्न ये ?
है कहाँ उत्तर अभी , और कौन देगा वो हमें ?
जाने कब मै प्रश्नों का, पाउँगा कोई उत्तर ?
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें