नींद गयी मेरी रातों को , और चैन गँवाया तुमको पाकर ।
कल तक मै बैरागी सा , था प्रभु का ही बस अनुरागी ।
जब से जागा राग तुम्हारा , भूल गया मै जग बाकी ।
कल तक होते थे दिन मेरे , रातें भी सब मेरी थी ।
मन भी पूरा मेरा था , और बातें भी सब मेरी थी ।
आज हुआ सब जगत तुम्हारा , शेष रहा न कुछ भी मेरा ।
लो मिटा दिया अंतर मैंने , अब क्या है मेरा क्या है तेरा ।
अब तो केवल याद तुम्हारी , प्रतिपल मुझे सताती है ।
तेरे कदमो की आहट ही , अब हर पल मुझे सुनाती है ।
चाह रहा हूँ बस इतना ही , कभी याद तुम्हे भी मै आऊँ ।
अधिकार नहीं बस थोड़ी सी , जगह तेरे दिल में पाऊँ ।
सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें