प्यार, सम्बन्ध और रिश्ते ,
जन्म , मरण और मोक्ष ।
मान , सम्मान और अपमान ,
धन,सम्पत्ति,वैभव और पराभव ।
चाहत , नफ़रत और उपेक्षा ,
अनुग्रह,आभार और अनादर ।
न जाने कितने मकड़जाल ,
फैले हैं हमारे चारो तरफ ।
कभी वो दिखते हमें प्रत्यक्ष , कभी वो रहते है अदृश्य ।
कभी हम पाते उन्हें समझ ,कभी वो होते अबूझ पहेली ।
यूँ जब जब हम जीते है , जीवन अलग-अलग कई खंडो में ।
हम और उलझने लगते है , इन दृश्य-अदृश्य मकड़जाल में ।
फिर हम समझ नहीं पाते , है नहीं अलग खुशिया और दुःख ।
किसी जंजीर की कड़ियों सी , ये बंधी हुयी हैं असीम अनंत ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG
1 टिप्पणी:
विवेक जी सच लिखा है दुःख व् सुख एक ही सिक्के के दो पहलू है .बहुत sundar भावाभिव्यक्ति .आभार .
एक टिप्पणी भेजें