दोस्ती सच में किया तो , दिल भी बदलना चाहिए ।
फूलों को चुनना अगर हो , काँटों से भी प्रेम करो ।
कीचड़ अगर भाता नही , तो कमल को छोड़ दो ।
व्यर्थ के आडम्बरों को , छोड़ कर जीवन जियो ।
यदि हकीकत में है जीना , मृत्यु को पहले जियो ।
आवरण बदला तो क्या बदला , अंतस बदलना चाहिए ।
दुश्मनी हमसे किया तो , नफ़रत भी मन में चाहिए ।
क्यों व्यर्थ में सोंचते हो , किस तरह बदला चुकाऊँ ।
सोंच लो करना है क्या , मार्ग खुद बन जायेंगे ।
साज की परवाह करते , हम नही पहले कभी ।
राग यदि जन्मा यहाँ , तो साज भी बन जायेगा ।
आवरण बदला तो क्या बदला , अंतस बदलना चाहिए ।
धार्मिक यदि हो रहे , तुम्हे सत्य भी दिखना चाहिए ।
यदि पहन चोला लिया , सन्यास भी सच में ही लो ।
सन्यास यदि तुमने लिया , चोला भी पहन कर देख लो ।
जब तलक सम्पूर्णता , तुम नही विकसित करोगे ।
जिंदगी की राह पर , बस अर्ध-विच्छिप्त से रहोगे ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
1 टिप्पणी:
जिन्दगी जीने का अंदाज सिखाती हुई बेहतरीन कविता
एक टिप्पणी भेजें