हर मोड़ की अपनी जकड़न है ।
हर राह की अपनी गाथा है ,
हर व्यक्ति की निज परिभाषा है ।
हर राग के अपने साज यहाँ ,
हर साज के अपने राग यहाँ ।
हर धर्म की अपनी भाषा है ,
हर भाषा के निज धर्म यहाँ ।
हर उम्र के अपने अनुभव हैं ,
हर व्यक्ति की अपनी मंजिल है ।
हर मोड़ की अपनी राहें हैं ,
हर राह के अपने साथी हैं ।
हर उत्सव के कुछ कारण है ,
हर कारण पर कुछ उत्सव हैं।
हर रिस्तो के पीछे अपने हैं ,
हर अपनो से ही रिश्ते हैं ।
हर उम्र की अपनी बेचैनी है ,
हर मोड़ की अपनी तकलीफें है ।
हर राह के अपने कांटे हैं ,
हर व्यक्ति को सुख दुःख आते हैं ।
हर नदी के अपने किनारे हैं ,
हर उंजियारे के अंधियारे हैं ।
हर जोड़ के अपने तोड़ यहाँ हैं ,
हर कारण के निज कारण हैं ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें