आज फिर उदास हूँ शायद , कुछ याद आ रहा है शायद ।
कुछ बोझिल सा है मन मेरा ,तेरी याद आ रही है शायद।
हैरत है क्यों बदल न पाया , चाह कर भी आदत अपनी ।
शब्दों से ही रहता खेलता , करने को व्यक्त व्यथा अपनी ।
लिखता हूँ कुछ शब्दों को , फिर स्वयं ही कटता हूँ उनको ।
यूँ ही अर्थ बदलता बारम्बार , स्वयं बोला था मैंने जिनको ।
तिल का ताड़ बनाने में सब कहते माहिर है मन मेरा ।
दोष नहीं कुछ इसमे मेरा , सत्य खोज ही लेता मन मेरा ।
बात गलत है अगर कोई , स्वीकार नहीं करता मन मेरा ।
अपनी भूलो को क्षण में , स्वीकार भी करता है मन मेरा ।
मगर तेरे भ्रमजाल में मित्रो , नहीं उलझता है मन मेरा ।
कुछ बोझिल सा है मन मेरा ,तेरी याद आ रही है शायद।
हैरत है क्यों बदल न पाया , चाह कर भी आदत अपनी ।
शब्दों से ही रहता खेलता , करने को व्यक्त व्यथा अपनी ।
लिखता हूँ कुछ शब्दों को , फिर स्वयं ही कटता हूँ उनको ।
यूँ ही अर्थ बदलता बारम्बार , स्वयं बोला था मैंने जिनको ।
हाँ सही कहा था तुमने शायद , है बच्चो जैसा मन मेरा ।जितना सीधा है दिल मेरा , उतना ही उलझा मन मेरा ।
पल में लालयित पल में शांत , कुछ ऐसा ही है मन मेरा ।
जो मन को मेरे भा जाये , ततक्षण मुझे चाहिए बस वो ।
जो मन को मेरे भरमाये , स्वीकार नहीं मुझे भूले से वो ।
जो मेरा है बस मेरा है , मै कैसे उसका बँटवारा कर दूं ।
जो मेरा नहीं है अब तक ,मै कैसे उसको प्यारा कह दूं ।
तिल का ताड़ बनाने में सब कहते माहिर है मन मेरा ।
दोष नहीं कुछ इसमे मेरा , सत्य खोज ही लेता मन मेरा ।
बात गलत है अगर कोई , स्वीकार नहीं करता मन मेरा ।
अपनी भूलो को क्षण में , स्वीकार भी करता है मन मेरा ।
मगर तेरे भ्रमजाल में मित्रो , नहीं उलझता है मन मेरा ।
4 टिप्पणियां:
बात सही है अर्थ तो आप बदलने मे माहिर है , कविता अच्छी लगी ।
जी गोविन्द जी आरोप अच्छा लगाया है आपने…आभार हा हा हा
मन की उलझनों में उलझकर बहुत ही अच्छी
कविता रच दी है
बेहतरीन अभिव्यक्ति ...
Dhanyawad Reena Ji..
एक टिप्पणी भेजें