बस एक शब्द ही काफी है , भाव भंगिमा बदलने को ।
बस एक शब्द ही काफी है , रिश्तो की दिशा बदलने को ।
हर एक शब्द सक्षम है , किसी वाक्य का अर्थ बदलने में ।
हर वाक्य भी सक्षम है , अभिव्यक्ति का भाव बदलने में ।
सोचो कैसा अवसर है , और तुमको क्या कहना है यहाँ ।
है कौन शब्द नैसर्गिक और , है भाव कौन उपयुक्त यहाँ ।
किस मोड़ पर जाने अनजाने , तुमने किससे क्या बोला था ।
वो चाह रहा था सुनना क्या , और तुमने उससे क्या बोला था ।
है नहीं जरूरी शब्द सदा , अभिव्यक्ति को तेरे सम्बल दे ।
है नहीं जरूरी वाक्य सदा , भाव एक सा हर पल दे ।
महत्वपूर्ण है शब्द चयन , और वाक्य में कैसे पिरोया गया ।
कब किससे क्या कहना था , कैसे उन शब्दों को बोला गया ।
कब किससे क्या कहना था , कैसे उन शब्दों को बोला गया ।
चूक गए यदि उचित शब्द , चूक जाओगे अवसर से ।
बोले गए हर शब्दों का , परिणाम पाओगे जीवन से ।
सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG
1 टिप्पणी:
आपकी रचना सराहनीय है जनाब और ये तस्वीर तो लाजवाब है.
एक टिप्पणी भेजें