परवाह करो तुम केवल उसकी ,
जिसको हो परवाह तुम्हारी ।
उसके लिए क्यों व्यर्थ तडपना ,
जो समझे नहीं परवाह तुम्हारी ।
बिन मांगे जो मिल जाए किसी को ,
वो माटी मोल हो जाता है ।
यही है जग की रीति सदा से ,
मुझे देर से समझ में आता है ।
भले सर्वस्य दान दे दो कुपात्र को ,
पर पुण्य ना अर्जित हो पाता है ।
जो अपना है वो जन्मजात अपना है ,
गैरो से रक्त सम्बन्ध कहाँ बन पाता है ।
कभी धोखा देते कुछ अपने भी ,
गैरो का साथ काम तब आता है ।
यहाँ अपने पराये का अंतर ,
जीवन भर चलता जाता है ।
जो समझे ना अन्तर्वासना औरो की ,
वो निज भोलेपन से मूर्ख बन जाता है ।
धोखा दिया मुझे अपनो ने ,
इसी दुःख में जलता जाता है ।
जिसको हो परवाह तुम्हारी ।
उसके लिए क्यों व्यर्थ तडपना ,
जो समझे नहीं परवाह तुम्हारी ।
बिन मांगे जो मिल जाए किसी को ,
वो माटी मोल हो जाता है ।
यही है जग की रीति सदा से ,
मुझे देर से समझ में आता है ।
भले सर्वस्य दान दे दो कुपात्र को ,
पर पुण्य ना अर्जित हो पाता है ।
जो अपना है वो जन्मजात अपना है ,
गैरो से रक्त सम्बन्ध कहाँ बन पाता है ।
कभी धोखा देते कुछ अपने भी ,
गैरो का साथ काम तब आता है ।
यहाँ अपने पराये का अंतर ,
जीवन भर चलता जाता है ।
जो समझे ना अन्तर्वासना औरो की ,
वो निज भोलेपन से मूर्ख बन जाता है ।
धोखा दिया मुझे अपनो ने ,
इसी दुःख में जलता जाता है ।
सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें