समय की दिशा को , समय ही बदल सकता है ।
समय के घाव को , समय ही भर सकता है ।
समय का विकल्प , समय ही हो सकता है ।
अत:
समय के साथ चलने की आदत डालो ।
बीत रहे समय का हमसफर बनो और
समय को गुलाम समझने की भूल मत करो ।
दिन का अंत सदा , रात्रि से होती है ।
रात के बाद सदा , नयी शुबह होती है ।
जीवन का अंत सदा , मृत्य से होता है ।
मृत्यु के बाद फिर , जन्म नया होता है ।
सुख के अंत पर , दुःख सदा होता है ।
दुःख के बाद ही , सुख नया होता है ।
इस चराचर जगत में , स्थिर कहाँ कुछ होता है ।
जो समझ पाता नही , वो ही सदा रोता है ।
बाँधना वाह चाहता है , हर चीज अपने आप से ।
कुछ साथ में कुछ पास में , कुछ को दूर के घाट से ।
जो उसे खुश कर पाये , वो उसे लगता भला ।
फुँकता वह छाज को , दूध से लगता जला ।
दुश्मनी का अंत ज्यों , दोस्ती से होता है ।
दोस्ती का अंत बीज , दुश्मनी का बोता है ।
सीखना सबको पड़ेगा , है जगत का जो नियम ।
आंधियो के बाद फिर , शांति का जग में नियम ।
शांति जब घनघोर हो , तूफान लाती है सदा ।
ठोकरे इन्सान को , नयी सीख देती है सदा ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
2 टिप्पणियां:
बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति..नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....
एक टिप्पणी भेजें