क्यों आती है याद तेरी , इतनी ज्यादा मुझको आज।
आस-पास ही है तू मेरे , फिर क्यों मै इतना आज उदास ।
याद आ रहे है वो पल , जो हमने साथ बिताये थे ।
हाथो में था हाथ तेरा , धड़क रहे थे दो दिल पास।
ओंठो पर एक प्यारी सी , तपिश जो मैंने जानी थी।
तेरे दिल की धड़कन को , बस मैंने अपनी मानी थी।
खोया था जब ख्वाबों में , कोई जाग रहा था मेरे पास।
फिर से जी पाऊँ वो पल , बस मन में मेरे यही है आस।
इसी लिए मुझे आती है , हर पल तेरी इतनी याद।
तेरे बिना हो रहा है देखो , मेरा दिल आज उदास।
चुभ रहा कहीं अंदर मेरे , एकाकीपन का एहसास।
आ जाओ फिर पास मेरे , क्यों तड़फ़ाते इतना आज।
सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2014 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG