कुछ लोग है जीते मंचो पर , तरह तरह के भावो को ।
तरह तरह के चरित्र निभाते , जीवंत सभी को कर जाते ।
निश्चित ही उनके अभिनय में , रचा बसा होता है जीवन ।
तभी श्रेष्टतम कहलाकर वो , सम्मान सभी से बरबस पाते ।
उनके निभाए चरित्र सभी के , अंतरमन में है बस जाते ।
उनके कहे हुए शब्दों से , कुछ नए मानदंड बन जाते ।
तरह तरह के चरित्र निभाते , जीवंत सभी को कर जाते ।
निश्चित ही उनके अभिनय में , रचा बसा होता है जीवन ।
तभी श्रेष्टतम कहलाकर वो , सम्मान सभी से बरबस पाते ।
उनके निभाए चरित्र सभी के , अंतरमन में है बस जाते ।
उनके कहे हुए शब्दों से , कुछ नए मानदंड बन जाते ।
श्रेष्ट है उनका अभिनयपन , श्रेष्ट है उनकी कला साधना ।
लेकिन कहा नहीं जा सकता , उनको अभिनय सम्राट यहां ।
वो पद ऊँचा है और उसके , अभिनय मापदंड भी ऊँचे है ।
फिर भी कुछ लोग यहाँ पर , उसके आस पास ही जीते है ।
ये लोग निरंतर करते है , अपने जीवन में अभिनय ।
तरह तरह के लोगो से , रंग रूप बदल कर मिलते है ।
पल पल में है बदला करते , इनके मन के भाव सभी ।
इनके अपने अरमानो के , आगे व्यर्थ हैं लोग सभी ।
मूर्ख समझते है ये जग को , अपने अभिनय कला के आगे ।
तरह तरह के चरित्र निभाते , ढोंग निरंतर करते जाते ।
सच और झूंठ का घालमेल कर , अपने को ये श्रेष्ट कहाते ।
निश्चित ही ये जन्म से ही , अभिनय सम्राट है बनकर आते ।
मूर्ख समझते है ये जग को , अपने अभिनय कला के आगे ।
तरह तरह के चरित्र निभाते , ढोंग निरंतर करते जाते ।
सच और झूंठ का घालमेल कर , अपने को ये श्रेष्ट कहाते ।
निश्चित ही ये जन्म से ही , अभिनय सम्राट है बनकर आते ।
1 टिप्पणी:
रचना के साथ ये तस्वीर भी बहुत अच्छी है भाई.
एक टिप्पणी भेजें