स्वागत है प्रिय नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है...
स्वागत है ये वर्ष २०१२ तुम्हारा स्वागत है ।
जाने कितनी भूली बिसरी यादे पीछे छोड़ चले ,
बीत गए उस वर्ष २०११ को जब विदा किये ।
यूँ तो जाने कितनी यादे , मन ने बीते वर्ष संजोई है ।
कुछ उनमे खट्ठी यादे है , कुछ रसगुल्ले सी मीठी हैं ।
याद करे क्या हम उन पल को , जो रंजो-गम में डूबे है ।
बेहतर है हम याद रखे जो , मन को पुलकित करती हैं ।
छूट गए कुछ लोग पुराने , कहीं चलते चलते राहों में ।
नहीं अकेले होने पाए , नए रिश्ते मिले उन्ही राहों में ।
यूँ मिश्रित भावो से हमने , एक और वर्ष बिता दिया ।
यूँ मिश्रित भावो से हमने , एक और वर्ष बिता दिया ।
बीत रहे उस वर्ष को , आलिंगन कर के विदा किया ।
अभिनन्दन करते है तेरा , आलिंगन कर नव वर्ष तेरा ।
प्रियतम सा तुम प्रिये रहो , यही चाहत है तुमसे मेरा ।
जो मेरे अपने है अब तक , वो अपनो सा संग साथ रहे ।
मेरे शीश पर माता-पिता और मेरे ईश्वर का हाथ रहे ।
जो लगे भटकने कदम मेरे , तुम बाँह पकड़ कर लेना थाम ।
मुझे भुला दे मेरे अपने , मत करने देना तुम ऐसा कोई काम ।
भाई बन्धु सब पास रहें , हममे पांडवों जैसा प्यार रहे ।
मित्र यार भी साथ रहे , सदा अपनो सा अधिकार रहे ।
चलते चलते थक मै जाऊँ , ना इतनी लम्बी राहें देना ।
दुःख से मै व्याकुल हो जाऊँ , ना तुम इतनी आहेँ देना ।
मेरे मन की व्याकुलता को , अब तुम देना पूर्ण विराम ।
पूरी कर मेरी अतृप्त इच्छाए , मुझको देना कुछ विश्राम ।
1 टिप्पणी:
आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
एक टिप्पणी भेजें