लोग कहते है ये इन्सान कितना बोलता है ?
शब्दों को शब्दों से ये काटता है ,
अपने ही बातों की रट लगाता है ।
सीखा नहीं इसने कभी, चुप हो रहना ।
ना जाने क्यों ये इतना बोलता है ?
तो जाकर पूंछा मैंने ये सवाल उसी से ,
बताया फिर हकीकत भी उसने बोलकर ही ।
ये दुनिया अजब मूर्खो की है दुनिया ,
सभी दूसरो को हैं बस उपदेश देते ।
उपदेश तो चलो हम चुप रहकर भी सुन लें ,
मगर तोहमते भी आदतन लगाते रहते सभी ।
शुरू के दिनों में मै सुनता था केवल ,मगर मेरी हद भी गुजरने लगी फिर ।तो मैंने कहा अब बनकर दर्पण सा रहूँगा ,जो जैसा कहेगा उससे वैसा कहूँगा ।
मगर इस जहां में है सभी वाचाल ही ,फिर कैसे रहूँ मै जग में चुपचाप ही ।अगर ना बोलो तो सब कहते यही ,देखो वो डरकर कैसा खड़ा है अभी ।अगर कुछ बोलो तो कहते सभी ,देखो ये रहता नही चुपचाप कभी ।
अगर सच वो बोले तो सुन लूँ मै केवल ,मगर झूँठ का साथ नहीं होता मुझे बर्दास्त।है अगर गर्ज, मर्ज दुनिया की गप्पे लड़ना,तो सुनना पड़ेगा उसे मेरा भी अफसाना ।
सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें