रेत के इन टीलों को , हमें स्थायी बनाये रखना है ।
मिटा ना दे हवा इन्हें , ये व्यवस्था बनाये रखना है ।
रास्ते नित नूतन बनाकर , प्रगति बनाये रखना है ।
बचाकर पहचान अपनी , अस्तित्व बनाये रखना है ।
अपने कदमों के निशां को , सुरक्षित बनाये रखना है ।
मंजिलो पर विजय पताका , लहराती बनाये रखना है ।
हालाँकि आसान नहीं , रेत पर यूँ खेलना ।
भुलाकर अपने दर्द को , औरों को सहेजना ।
बंजर मरुभूमि पर , नयी कोपलों को उगाना ।
आँसुवो को जमा कर , नखलिस्तान नया बनाना ।
लेकिन जब तक काल-चक्र , परिवर्तन नहीं लाता ।
तब तक ये मरुभूमि ही , अपनी है भाग्य विधाता ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें