मेरी डायरी के पन्ने....

गुरुवार, 28 जून 2012

जीवन..

धूप छांह है जीवन सारा , लगता इसी लिये है प्यारा ।
कभी हँसाये कभी रुलाये , फिर भी लगता हमको न्यारा ।
कभी क्रोध मे हमे जलाये , कभी प्रेम की धार बहाये ।
कभी गैर अपना बन जाये , अपनो को कभी गैर बनाये ।
कभी बहे दूध की नदियां , कभी तड़प पानी बिन जाए ।
कभी दुखो के बादल छाये , पल मे गीत खुशी के गाये ।

कभी द्वार पर लगता मेला , कभी हो घर वीरान अकेला ।
कभी प्रेम अतिशय यह पाये , कभी तरस साथ को जाए ।
कभी फ़ूल आंचल मे आये , कभी धूल से तन सन जाए ।
कभी मिले फ़ल बैठे बैठे , कभी परिश्रम से भी ना पाए ।
कभी जन्म की बजे बधाई , पल मे शोक म्रृत्यु की छाई 
रहे बदलता मौसम सा सब , नश्वर जीवन की यही दुहाई ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

रिक्तता…


मनुष्य की इच्छाओ का , कभी अंत नही होता है ।
कितना ही मिले सुख , वो अनन्त नही होता है ।
दुख भले ही छोटा हो , सदा विशाल लगता है ।
बीत जाये वर्ष कितने , मन मे कसक रहता है ।
हर बार सोंचता है मन , आज मिले वरदान बस ।
फ़िर ना हम माँगेगे कुछ , जो मिलेगा रहेंगे खुश ।

फ़िर जैसे पूरी होती आशा , मन मे उठती नयी अभिलाषा ।
जो कुछ मिला उसे भुलाकर , जो मिला नही उसको पछताता ।
जन्म से लेकर पुनर्जन्म तक , व्याकुल होकर समय गँवाता ।
खोकर स्वप्नो की दुनिया मे , जीवन मृगमारीचका बनाता ।
अपनी अनन्त इच्छाओ का , वो अंत नही कर पाया है ।
पशु से मानव भले बना , महा मानव नही बन पाया है ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

गुरुवार, 21 जून 2012

पुराने रोग..

जाने कैसी तपिश है , वर्षो से मन में मेरे ।
गीली लकड़ी सी सुलगती , ये सदा मन में मेरे ।
चाहता हूँ मै बुझा दूँ , एक पल में बस इसे ।
पर रोंकता है मन मेरा , जाने क्यों इससे मुझे ।
हो गयी आदत मुझे , शायद पुराने रोग की ।
या अभी भी है जरूरत , व्यर्थ के कुछ ढोंग की ।
जो भी हो अच्छी नहीं , मन में सुलगती चाहते ।
बस छोड़ देनी चाहिए , अब सारी पुरानी आदते ।
रोग बन जाये अगर , तन-मन की कोई जरूरत ।
फिर नहीं किसी बाहरी , शत्रु की कोई जरूरत ।
ज्वार का धर रूप जब , मुझको बहा ले जाये लहरे ।
उससे पहले जाना होगा , छोड़ कर अठखेलती लहरे ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

मंगलवार, 12 जून 2012

जो मैंने थोड़ी सी पी ली..

क्यों नाहक ही नाराज हो तुम , जो मैंने थोड़ी सी पी ली ।
पल भर दिल के रिश्तो की , थोड़ी सी हकीकत तो जी ली ।
ये कागज़ के फूलो की दुनिया , लगती भले सलोनी है ।
लेकिन दिल के रिश्तो की , मुश्किल से सजती डोली है ।
मुझको आता नहीं दिखावा , करना जग में मेरे यार ।
चेहरा छुपाकर चुपके से , करना पीठ पर कोई वार ।

मै जो करता प्यार किसी से , उसे बताता हूँ खुल कर ।
करता जो दुश्मनी कभी मै  , वो भी निभाता हूँ खुल कर ।
दिल में कुछ और बोलू कुछ , ये करना मुझको आता नहीं ।
कोई लाग-लपेट में भरमाये मुझे ,  ये भी मुझको भाता नहीं ।
सच को सच झूँठे को झूँठा , निर्भय हो कहना आता मुझको ।
अपनी कमिया आगे बढ , स्वीकार भी करना आता मुझको ।

जो बिना बात के बात बढाये , ईंट का जबाब पत्थर से पाए ।
दिल को जो भी मेरे दु:खाये , वो भी कष्ट प्रतिफल में पाए ।
जो एक कदम मेरे प्रति आता , मै आगे बढ़ सम्बन्ध निभाता ।
जो कदम हटाया तुमने पीछे , ततक्षण पीछे हटना मुझको आता ।
जो कहना है मै कह के रहूँगा , भले ही थोड़ी पी  ली है ।
तुम्हे भला लगे या लगे बुरा , मैंने तो हकीकत जी ली है ।


सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

सोमवार, 11 जून 2012

फिर वही..

है डगर भी वही , है इरादे वही ।
चाह दिल में उठी , फिर से पा लूँ वही ।
रूप तेरा मुझे फिर लुभाने लगा ,
मेरे दिल में वो चाहत जगाने लगा ।
एक कंकड़ जो उछाला कही दूर से ,
मेरे मन में वो हलचल मचाने लगा ।

मेरी चाहत में कुछ भी नया है नहीं ,
बस वो बनके मेरी लत छाने लगा ।
जब भी देखूँ मै कोई चेहरा हँसी  ,
रात सपनों में तुझको बुलाने लगा ।
है डगर भी वही , फिर से मंजिल वही ।
दिल मे चाहत वही , पग में आहट वही ।

आगे बढ़ कर मै  चूमू उन्ही ओंठो को,
हाथो में मै  थामूँ उन्ही हाथो को ।
फिर से लौटा मै  लाऊ वही बीता कल ,
तुझसे नज़रे मिलाऊ ज्यों हो पहली नजर ।
है डगर भी वही , है इरादे वही ।
चाह दिल में उठी , फिर से पा लूँ वही ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

शुक्रवार, 8 जून 2012

बंधन..

जो बोला तुमने सच ही बोला ,
सच के सिवा कहाँ कुछ बोला ।
क्यों  व्यर्थ मै  उससे आहत होऊ ,
जब तुमने अपने दिल से बोला ।
निश्चय ही हम सब आजाद है ,
इसका मुझको भी एहसास है ।
क्यों व्यर्थ सहे कोई बंधन पराये ,
स्वतंत्रता हम सबका अधिकार है ।

हाँ रिश्तो में यदि अपनापन हो ,
प्रेम समर्पण  सच्चे मन से हो ।
तो प्रेम का बंधन प्यारा लगता ,
सदा जीवन में व्यापकता लाता ।
पर प्रेम का पथ होता है संकरा ,
एक से ज्यादा सदा उसको अखरा । 
वही सफल हो पाया उस पर ,
जिसने त्यागा स्वयं को उस पर ।

यूँ तुम भी थे जिस बंधन में ,
वो प्रेम का ही बंधन था प्रिये ।
मैंने भुला दिया था स्वयं को ,
पर भुला ना पाए तुम स्वयं को ।
इसीलिए तुम्हे चुभता था बंधन ,
आहत करता था जबरन समर्पण ।
तो तुम्हे मुबारक हो आजादी ,
मै देता हूँ तुम्हे सम्पूर्ण आजादी ।


सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

गुरुवार, 7 जून 2012

तुम रखना याद...

समय कहाँ टिकता है कभी, जो रुकता वो अबकी बारी ।
चलना होगा तुम्हे सदा , संग संग करके उससे यारी ।
समय की गति को थाम सके , उसको बाँहों में बांध सके ।
बलशाली नहीं ऐसा कोई , क्षणभंगुर जग में है हर कोई ।
बेहतर है समय के साथ चलें , पछताकर कभी ना हाथ मलें ।
हर क्षण है सुनहरा दरवाजा , आगे बढ़ना हो तो तू आ जा ।

है कर्म के संग ही भाग्य तेरा , देखो ना भटके लक्ष्य कहीं ।
हर कदम सजग होकर रखना , अवसर ना चूके कोई कहीं ।
हर बात समझकर तुम कहना , न उठे प्रश्न उस पर कोई ।
हर कार्य धैर्य से तुम करना , ना हो उसमे नादानी कोई ।
संयत रखना वाणी को , ना तुम्हे कहे अभिमानी कोई ।
हक भले छीनना पड़ जाये , करना नहीं बेईमानी कोई ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

बुधवार, 6 जून 2012

तुम्हे एहसास तो होता होगा ही...

प्रिये सच क्या है मुझे पता नहीं,
पर मेरे दिल से माना सदा यही । 
तुम्हे एहसास तो होता होगा ही ,
क्या कहना चाहा मैने तुमसे सदा ।
कभी कहा उसे मैने शब्दों में ,
कभी समझाया तुम्हे संकेतो मे ।


कभी कहकर भी वो कहा नहीं ,
जो कहने को व्याकुल रहा अभी ।
कभी तुम्हे सुनाया कोई कहानी ,
कभी पहेलियो में उलझाया हूँ ।
कभी कह्कर भी चुप रहता हूँ ,
कभी प्यार मे क्रोध जताया हूँ ।

कभी स्वयं रूठा पर तुम्हे मनाया ,
कभी तुम रुठे और मै झल्लाया हूँ ।
कुछ भी किया हो मगर सदा,
 तुम्हे अपना माना मैने सदा ।
क्या समझ सके हो तुम मेरे दिल को ,
या सब प्रयत्न व्यर्थ ही करता आया हूँ 
जो कहा अभी सब तुम्हे प्रिये ,
क्या समझ मे कुछ तुम्हे आया है ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

मंगलवार, 5 जून 2012

भूँख..

कौन  कहता है क़ि उसे भूँख नहीं लगती ,
रोटी कपड़ा और मकान की ।
जायज या नाजायज प्यार और रिस्तो की ,
उचित या अनुचित धन और सम्पत्ति की ।
पद बैभव और उसके आडम्बर की ,
स्त्री, पुरुष या दोनों के रूप आकर्षण की ।

कभी न्याय तो कभी अन्याय करने की ,
औरो के मुख से अपनी बड़ाई सुनाने की ।
ताकत को अपने मुठ्ठी में रखने की ,
औरो को भेड़ो सा हाँक कर ले चलने की ।
सिद्धांतो का सच्चा अनुगामी दिखने की ,
नियमो को  चौखट के बाहर ही रखने की ।

कौन कहता है उसे भूंख नहीं लगती ,
मनुष्यगत स्वभावो की हूँक नहीं उठती ।
परे है वो मानवीय कमजोरियों से ,
और करता नहीं वो दिखावा कभी भी ।
अगर है कोई हमें भी बताओ ,
उस झूँठ के पुलिंदे से हमें भी मिलाओ ।

हमें भी लगाती है कई बार भूँख ये ,
अन्दर हो कुछ पर बाहर दिखे कुछ वो ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

सोमवार, 4 जून 2012

परवाह..

परवाह करो तुम केवल उसकी ,
जिसको हो परवाह तुम्हारी ।
उसके लिए क्यों व्यर्थ तडपना ,
जो समझे नहीं परवाह तुम्हारी ।

बिन मांगे जो मिल जाए किसी को ,
वो माटी मोल हो जाता है ।
यही है जग की रीति सदा से ,
मुझे देर से समझ में आता है ।

भले सर्वस्य दान दे दो कुपात्र को ,
पर पुण्य ना अर्जित हो पाता है ।
जो अपना है वो जन्मजात अपना है ,
गैरो से रक्त सम्बन्ध कहाँ बन पाता है ।

कभी धोखा देते कुछ अपने भी ,
गैरो का साथ काम तब आता है ।
यहाँ अपने पराये का अंतर ,
जीवन भर चलता जाता है ।

जो समझे ना अन्तर्वासना औरो की ,
वो निज भोलेपन से मूर्ख बन जाता है ।

धोखा दिया मुझे अपनो ने ,
इसी दुःख में जलता जाता है ।



सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

जो तृप्त नहीं हो पाए अभागा..

जो अभी तृप्त नहीं हो पाया हो ,
सच्चा प्यार समर्पण पाकर भी ।

वो कभी तृप्त नहीं हो पायेगा ,
सारे जग के प्यार को पाकर भी ।


बंजर भूमि सा उसका जीवन ,
व्यर्थ बरसना उस पर मृदु जल ।

प्यास ना उसकी बुझ पाए कभी ,
ना समझ सके वो क्या होती तृप्ति ।


कभी वक़्त के साथ ना बदले वो ,
ना स्वीकार करे निज त्रुटियों को ही ।

जो तृप्त नहीं हो पाए वो अभागा ,
मूर्ख है वो जो उसके संग लागा ।


सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG