मेरी डायरी के पन्ने....

गुरुवार, 26 जनवरी 2012

खाली मन...

सही कहा ये बात किसी ने , खाली मन शैतान का ।
जब चाहे वो आ जाये , मन को तेरे अपना बनाये ।
जाने क्या क्या तुझे सिखाये , मन में कैसे भाव उठाये । 
सही गलत का अंतर मिटा , मन को तेरे वो भरमाये ।
अभी पुण्य तुम करते थे , अभी पाप की जन्मी इच्छा ।
अभी दोस्ती कर पाए थे , अभी दुश्मनी की है इच्छा ।

अभी बगावत थामी थी , अभी हो गए स्वयं ही बागी ।
अभी अभी थे तुम बैरागी , अभी तुरंत ही लालच जागी ।
अब तक थे तुम ब्रह्मचारी , अभी हो गया मन व्याभिचारी ।
अभी स्वयं में सक्षम थे , अभी क्यों मन में है लाचारी ।
यूँ ही खाली रहता जब मन , बनती बिगड़ती अभिलाषाए । 
पल में विपरीत से भावो की , करती पुष्टि रुधिर शिराए ।

ऐसे  ही जाने कितने पल , मै भी खाली बैठा रहता ।
कुछ ऊल जलूल विचारो की , सीढ़ी मै चढ़ता रहता ।
उसमे से कुछ एक कभी , मेरी हकीकत को झूंठलाते ।
मन में मेरे तूफ़ान उठा , मुझको वो अति ललचाते ।
जब तक वापस ध्यान कहीं , किसी और तरफ न जाता है ।
वही पुरानी मन की इच्छा ,  जाने क्या क्या करवाता है ।


सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

बुधवार, 25 जनवरी 2012

आखिर क्यों ?

ये आपके कदम जो,  डगमगाने लगे हैं ।
मंजिल से वो आपको , बहकाने लगे हैं ।

डरता हूँ कहीं राह ही , भटका ना दे आपको ।
आवारगी की हदे , दीवाना ना कर दे आपको ।

हमने चुना था जिसे , अपनी राहों का रहबर ।
एक तेरी नादानी में , वो हो ना जाये रहजन ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

सोमवार, 23 जनवरी 2012

परिणाम ?

परिणाम का फैसला , भविष्य पर छोड़ दो ।
क्या सही क्या गलत , इतिहास को लिखने दो ।
रखो नजर लक्ष्य पर , डिगे ना मार्ग से कदम ।
काट कर फेंक दे , हर अवरोध जो रोके कदम ।
साम-दाम दण्ड-भेद , हर अस्त्र को मोड़ दो ।
शत्रु के दिलो में गहरे , अपना भय छोड़ दो ।

चाल सदा शत्रु की , सीखते तुम रहो ।
शत्रु दल में हितैषी , खोजते सदा रहो ।
याद रहे हर एक पल , हैं बदलते विकल्प ।
पहचान कर  उपयुक्त , शक्ति से भरो संकल्प ।
ठोकरों की सोच कर , चाल ना मद्धिम करो ।
आवेग में कोई कदम , गलत ना तुम धरो ।


सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

रविवार, 15 जनवरी 2012

प्यारे भाई सिद्धार्थ..

प्यारे भाई सिद्धार्थ
जन्म दिन की तुम्हे ढेर सारी शुभकामनाये...

देखो प्रतिपल कितने ही , अवसर आगे बढ़ने के ।
उठो बढ़ाओ अपने कदम , द्वार खुले है मंजिल के ।
अवसर करता नहीं प्रतीक्षा , तुम्हे समय पर चलना होगा।
सही वक्त पर सही जगह , तुमको हर पल रहना होगा ।
विकसित होना होगा तुमको , पहचान सको हर अवसर को ।
कब कैसे क्या करना है , जान सको तुम अपने से ।

समय निरंतर गतिमय है , पल में वर्त्तमान हो जाता भूत ।
वर्त्तमान हो जाता वो , तुम जिसको कहते अभी भविष्य ।
पल छिन घडी पहर में ही , दिन मास वर्ष भी जाते बीत ।
बीत रहा हर पल देखो , वर्तमान संग बन जाता है अतीत ।
यह सत्य है मानव जीवन में , होती रहती है कुछ भूल ।
पर उन भूलो को दोहराने पर , बन जाती है वो शूल ।
सबक सीखना होगा तुमको , अपनी हर एक भूल से ।
तप कर स्वर्ण सा बनना होगा , उठ कर अपने मूल से ।


सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

गुरुवार, 12 जनवरी 2012

क्षमा करे श्री राम मुझे...

क्षमा करे श्री राम मुझे , पर सहमत नहीं हूँ मै तुमसे ।
कहने को तो कहता हूँ , मर्यादा पुरषोत्तम भगवान तुम्हे ।
पर कभी खटकती है दिल में , कुछ छोटी छोटी बात मुझे ।
यूँ तो वो भी सतयुग था , जो सत को समझ न पाया था ।
मै तो कलयुग का प्राणी हूँ , क्या समझ सकूँगा तेरे सत को ।
वो भी क्या था राज्य कोई , जो अबला की रक्षा कर न सके ।
तुम भी क्या थे पुरुष कोई , जो नारी का आश्रय बन न सके ।
केवल समाज के कहने पर ,पति धर्म का ना निर्वाह किया ।
बिना ठोस कारण के ही , एक अबला पर अत्याचार किया ।

मारा था तुमने बाली को , पर नारी गमन के कारण ही ।
पर क्या निज नारी को , उसका अपना सम्मान दिया ।
सुग्रीव भी एक अपराधी था , जिससे भय ने भ्रात द्रोह का पाप कराया ।
पर तुमने उसको गले लगाकर , छल से किष्किन्धा का राज्य दिलाया ।
इन्द्रजीत के यज्ञ को क्यों , लक्ष्मण के हाथो विध्वंस कराया ।
वो तो केवल यज्ञ ही था , क्यों धर्म कार्य जबरन रुकवाया ।
तुम तो केवल निभा सके बस , उस समय की कुछ मर्यादा को ।
क्यों नहीं रचा तुमने नूतन , सत पुरुष के नव प्रतिमानों को ।
क्षमा करे श्री राम मुझे , मै सहमत नहीं हो पाया तुमसे....... ।


सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

शत - शत नमन...!!

अभिनन्दन है , वंदन है तेरा ।
हे राष्ट्र पुरुष , हे महापुरुष ।
सामर्थ नहीं हम में इतना ,
कर पाए तेरा समुचित गुणगान ।
गुंजित है ये धरती सारी ,
गूँज रहा नभ में तेरा यशोगान।

स्वामी विवेकानंद जी की "जयंती"
'युवा दिवस’ (१२ जनवरी)
पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से
शत - शत नमन...!!

सोमवार, 9 जनवरी 2012

अर्थ का कोई अर्थ नहीं..


अंधियारे का अर्थ नहीं , अब कोई दीपक नहीं जलेगा ।
उजियारे का अर्थ नहीं , अब अन्धकार न फिर फैलेगा ।
कठिन राह का अर्थ नहीं , अब सुगम मार्ग ना निकलेगा ।
सहज सुगम का अर्थ नहीं , फिर कष्ट नहीं कोई उभरेगा ।
शत्रु दलों का अर्थ नहीं , कोई मित्र ना उनमे निकलेगा ।
शुलभ मित्रता का अर्थ नहीं , फिर शत्रु ना कोई पनपेगा ।
बँध जाने का अर्थ नहीं , अब मुक्ति कहाँ मिल पायेगी ।
व्यापक मुक्ति का अर्थ नहीं , वो बंधन फिर ना लायेगी ।
तुम्हे बिसराने का अर्थ नहीं , अब याद तेरी ना आयेगी ।
चिर यादों का अर्थ नहीं , वो बिसरायी कभी ना जायेगी ।
नव यौवन का अर्थ नहीं , जरा-अवस्था कभी ना आयेगी ।
शर शैया का अर्थ नहीं , मन में प्रीति ना वो जगाएगी ।


सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

गुरुवार, 5 जनवरी 2012

रिश्तो की आधारशिला पर..

रिश्तो की आधारशिला पर , है टिकी सभ्यता मानव की ।
कुछ जन्मजात बनते रिश्ते , कुछ मिलते जन्म के बाद ही ।
कुछ रिश्ते स्वयं बन जाते हैं , कुछ मजबूरन लोग बनाते हैं ।
कुछ पल दो पल के होते रिश्ते , कुछ जीवन भर चल जाते हैं ।

कुछ में बहती भावो की धारा , कुछ में होता व्यवसाय भरा है ।
कुछ कर्तव्यबोध जगाते है , कुछ परिजीवी सा चूसते जाते हैं ।
कुछ के मूल में होता तन , कुछ रिश्तो का आधार बनाता मन ।
कुछ रिश्तो के पीछे होता धन , कुछ रिश्ते चलते जाते बे-मन ।

कुछ सुद्ध लाभ की रखते चाह  , कुछ रिश्तो दिखलाते हमको राह  ।
कुछ अपना सर्वस लुटाये है , कुछ रखते है मन में बस डाह ।
कुछ आदेशो के पालक होते , कुछ हम पर आदेश चलाते है ।
कुछ रिश्ते दिल में बस जाते है ,कुछ मनमर्जी करते जाते हैं ।

इन्ही रिश्तो की आधारशिला पर , है टिकी सभ्यता मानव की....

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

रविवार, 1 जनवरी 2012

पाप क्या और पुण्यं क्या...


पाप क्या और पुण्यं क्या , दोनों नदी के हैं किनारे ।
बीच में बहती है धारा , छूती सदा दोनों किनारे ।
बहु विविध हैं रंग उनके , बहु-विविध उनकी विधाये ।
चन्द्रमा की ही तरह , है बदलती उनकी कलाये ।
कल जिसे थे पाप कहते , आज कहलाता है पुण्यं ।
कल था जिसका मान कुछ , आज कहलाता है शून्य ।
है अगर तुमको जरूरत , जाकर खोजो उनका मूल ।
पाकर तुम हैरान होगे , एक ही है दोनों का मूल ।
है अगर अंतर कोई , वो सोंच की केवल दिशाए ।
एक पूरब है अगर , दूसरी पश्चिम कहाये ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है...

स्वागत है प्रिय नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है...
स्वागत है ये वर्ष २०१२ तुम्हारा स्वागत है ।
जाने कितनी भूली बिसरी यादे पीछे छोड़ चले ,
बीत गए उस वर्ष २०११ को जब विदा किये ।

यूँ तो जाने कितनी यादे , मन ने बीते वर्ष संजोई है ।
कुछ उनमे खट्ठी यादे है , कुछ रसगुल्ले सी मीठी हैं ।
याद करे क्या हम उन पल को , जो रंजो-गम में डूबे है ।
बेहतर है हम याद रखे जो , मन को पुलकित करती हैं ।

छूट गए कुछ लोग पुराने , कहीं चलते चलते राहों में ।
नहीं अकेले होने पाए , नए रिश्ते मिले उन्ही राहों में ।
यूँ मिश्रित भावो से हमने , एक और वर्ष बिता दिया ।
बीत रहे उस वर्ष को , आलिंगन कर के विदा किया ।

अभिनन्दन करते है तेरा , आलिंगन कर नव वर्ष तेरा ।
प्रियतम सा तुम प्रिये रहो , यही चाहत है तुमसे मेरा ।
जो मेरे अपने है अब तक , वो अपनो सा संग साथ रहे ।
मेरे शीश पर माता-पिता और मेरे ईश्वर का  हाथ रहे ।

जो लगे भटकने कदम मेरे , तुम बाँह पकड़ कर लेना थाम । 
मुझे भुला दे मेरे अपने , मत करने देना तुम ऐसा कोई काम ।
भाई बन्धु सब पास रहें , हममे पांडवों जैसा प्यार रहे ।
मित्र यार भी साथ रहे , सदा अपनो सा अधिकार रहे ।

चलते चलते थक मै जाऊँ , ना इतनी लम्बी राहें देना ।
दुःख से मै व्याकुल हो जाऊँ , ना तुम इतनी आहेँ देना ।
मेरे मन की व्याकुलता को , अब तुम देना पूर्ण विराम ।
पूरी कर मेरी अतृप्त इच्छाए , मुझको देना कुछ विश्राम ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG