मेरी डायरी के पन्ने....

रविवार, 31 मार्च 2013

एक पाती..

सोंच रहा हूँ लिख डालूं , प्रियवर को अपने एक पाती ।
अपने मन का हाल लिखू , कह डालू दिल की सब बात ।
बहुत दिनों से मिले नहीं , न लिखी प्रेम की कोई पाती ।
कैसे बीते है ये दिन और , कैसे होगी आगे मुलाकात ।

वो भी क्या दिन थे जब , हम घंटो बाते करते थे ।
बिना बात की बात पर , हम अक्सर रूठा करते थे ।
फिर घंटो एक दूजे की , हम मान-मनोवल करते थे ।
रोज सबेरे एक दूजे से , हम सपनों की बाते करते थे ।

फिर ये कैसे दिन आये जब , दूर दूर हम रहते है ।
एक दूजे की यादो को क्यों , भुला कर यो जीते है ।
चलो नहीं लिखी जो तुमने , मुझको पाती मेरे यार ।
मै ही लिख डालूं अब अपने , दिल की बातो का सार ।

होली की शुभ कामनाओ के साथ.....

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG


शुक्रवार, 22 मार्च 2013

मायाजाल..

जीवन को समझाना चाहो तो , बूझो पहेली जीवन की ।
फिर मौत भले आ जाए मगर , डोर ना टूटे जीवन की ।
वो कौन यहाँ जिसने आकर , नीव रखा था इस जग का ।
सुनसान वीरानी धरती पर , अंकुर फोड़ा था जीवन का ।
कहाँ से लाया वो तारे , किससे उसने गगन बनाया ।
कैसे बिना सहारे के , ये धरती सूरज चाँद टिकाया ।

कहाँ ओर है इस जग का , और कहाँ छोर होगा इसका ।
ये सारी दुनिया कैसे बनी , कोई राज बताएगा इसका ।
कहाँ से आते हैं हम सब , फिर कहाँ अंत में जाते सब ।
जीवन मरण के चक्रव्यूह से , निकल नहीं क्यों पाते हम ।
जिसने सारे जग को बनाया , किसने उसको ईश्वर बनाया ।
किसने कैसे और किस कारण , ये सारा मायाजाल रचाया ।

सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

रविवार, 3 मार्च 2013

अनकही....

कहने को कोई बात नहीं , फिर भी तुमसे कुछ कहना है ।
तुम सुनो या कर लो कान बंद , कुछ बात तुम्ही से करना है ।
यूँ पहले भी मैंने तुमसे शायद , कहे कई अफ़साने है ।
पर आज तो तुमसे कहना है , वो बिलकुल नए फ़साने है ।

देखो कितना समय है बीता , हम दोनों को चुप-चुप रहते ।
मन के भावों को मन में रखकर , मूक इशारो में बाते करते ।
कुछ लोक लाज की बाते थी , कुछ हम दोनों सकुचाते थे ।
कुछ बात जुबां तक आकर भी , हम कहे बिना रह जाते थे ।

है याद मुझे अब भी प्रियतम , वो मधुर मिलन की सारी बाते ।
बोल रहा था मै अविरल , अविचल हो तुम मुझे सुनती थी ।
शब्द ख़त्म हो जाने पर भी , नयनो में बाते होती रही ।
बिना कहे एक शब्द भी ,  तुम दिल की बाते कहती रही ।

तो आवो मिलकर हम दोनों , फिर से  रचे एक नयी कहानी ।
अब तक के सारे सुख-दुःख , फिर से कहे हम अपनी जुबानी ।
लोक लाज की बाते छोड़ , और भुला कर जग के बंधन को ।
आवो कह दे अपनी बाते सब , शब्द दे दिल के स्पंदन को ।


        
सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG