मेरी डायरी के पन्ने....

सोमवार, 21 मार्च 2011

रोंको अपने अश्रु नयन में..

रोंको अपने अश्रु नयन में ,
भूले से बाहर ना ढलके ।
मोल अश्रु के परख सके ,
अब नहीं पारखी जग में मिलते ।

जो मूल्य जानने वाला ना हो ,
हीरे को कांच समझता है ।
कांच के टुकड़ो को सहेज कर ,
हीरा जैसा रखता है ।

जब तक अश्रु नयन में होते ,
मोती से अनमोल वो होते ।
एक बार जो बाहर ढलके ,
मिटटी में जाकर वो मिलते ।

ज्यों ही तुम हो इन्हें गिरते ,
ये गिरा तुम्हे भी देते हैं ।
अपने निष्कासन के बदले ,
सब राज तुम्हारा कहते है ।

आँखों में बनते ये मोती ,
जब-जब बाहर ढलते हैं ।
अंतरमन की कातरता को ,
जग में प्रगट कर देते हैं ।

बाहर निकले अश्रु सदा ,
व्यथा सार्वजनिक कर जाते हैं ।
औरों के परिहास का पात्र ,
पीछे जग में हमें बनाते हैं ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

2 टिप्‍पणियां:

  1. बिल्कुल सही कहा है ...मुझे रहीम जी का एक दोहा याद आ रहा है -- रहिमन निज मन की व्यथा , मन ही राखे गोय

    बहुत अच्छी प्रस्तुति -



    चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 22 -03 - 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    http://charchamanch.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)