मेरी डायरी के पन्ने....

गुरुवार, 17 मार्च 2011

आज और अब तक का बासी, गिद्ध-वाणी-3

नमस्कार

अनंत अपार असीम आकाश की गिद्ध-वाणी में आप सभी विचरण कर रहे प्राणियों का स्वागत है....

आज की गिद्ध वाणी में अब आप के समक्ष समाचार जगत से आज और अब तक  का बासी पर गिद्ध दृष्टि से देख कर गिद्ध उवाच प्रस्तुत है....

बासी खबर : राजा के करीबी बाशा की रहस्यमय मौत।
गिद्ध उवाच : शायद यह एक शुरवात है, मामलों को अंत तक न पहुचने देने का  ।

बासी खबर : चीन की सैन्य ताकत से भारत सतर्क
गिद्ध उवाच : हाँ और कुछ नहीं तो हम जागते रहो तो चिल्ला ही सकते हैं ।

बासी खबर :  सरकार को अदालत की फटकार
गिद्ध उवाच : सरकार को फटकार चिकने घड़े पर पानी गिराने जैसा है ।

बासी खबर : साझा चुनाव चिह्न नहीं-सुप्रीम कोर्ट
गिद्ध उवाच : क्यों भाई , जब साझा सरकार हो सकती है तो चुनाव चिन्ह क्यों नहीं ?

बासी खबर : 2जी मामला, राजा पर लगेगा अभियोग
गिद्ध उवाच : पक्का ना ! कहीं चुनाव पूर्व और चुनाव बाद के समीकरणों से इरादा ना बदल जाय।


बासी खबर : हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र की भाषा बनाने के प्रयास
गिद्ध उवाच : वाह जी आज तक पूरे भारत की तो भाषा बना नहीं पाए , चले संयुक्त राष्ट्र का सपना देखने ।


बासी खबर : भारत में सुनामी का खतरा नहीं: सरकार।
गिद्ध उवाच : यह गारंटी अन्य सरकारी वायदों जैसी ही है , जब सुनामी आएगी सब बहा ले जाएगी  ।


बासी खबर : चरम पर है क्रिकेट का बुखार।
गिद्ध उवाच : चलो इससे कुछ दिनों तक भ्रस्टाचार के बुखार से जनता का ध्यान हटा रहेगा ।


बासी खबर : जापान को मिली थी चेतावनी-विकीलीक्स।
गिद्ध उवाच : मिली होगी चेतावनी , मगर सरकारे अपने तरीके से ही काम करती हैं ।

तो इसी के साथ अगली गिद्ध वाणी के प्रकाशन तक गिद्ध हस्त प्रणाम..

2 टिप्‍पणियां:

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)