मेरी डायरी के पन्ने....

शनिवार, 14 अगस्त 2010

आप चाहे जब परख लें....


१.

आप चाहे जब परख लें, अपनी कसौटी पर मुझे ।
मै    सदा   मै    ही   रहूँगा ,  आप  चाहे   जो   रहें ।
मुझको आता है नहीं , मौसमो की तरह बदलना ।
आप   चाहे  रोज   ही ,  मेरे   कपड़ों   को    बदलिए ।
मै   कहाँ कहता   कि  मुझमें ,  दोष कोई   है नहीं ।
आप   दया  करके  मुझे ,  'देवत्व'  ना दे दीजिये ।
मुझको लगते है सुहाने , इंद्र-धनुष के रंग सब ।
आप कोई एक रंग  ,  मुझ पर चढ़ा ना दीजिये ।
हो   सके  तो  आप  मेरी ,  बात   समझ लीजिये ।
गर दो  पल है  बहुत  ,  एक   पल   तो    दीजिये ।
.
मै नहीं नायक कोई , ना मेरा है गुट कोई ।
पर भेड़ो सा चलना मुझे , आज तक आया नहीं ।
यूँ क्रांति का झंडा कोई , मै नहीं लहराता हूँ ।
पर सर झुककर के कभी , चुपचाप नहीं चल पाता हूँ ।
आप चाहे जो लिखे , मनुष्य होने के नियम ।
मै मनुष्यता छोड़ कर , नियमो से बंध पाता नहीं ।
आप भले कह दें इसे , है बगावत ये मेरी ।
मै इसे कहता सदा , ये स्वंत्रता है मेरी ।
फिर आप चाहे जिस तरह , परख मुझको लीजिये ।
मै सदा मै ही रहूँगा , मुझे नाम कुछ भी दीजिये ।
3.
मै हूँ दर्पण के जैसा , जिसमे दिखेगा रूप तुम्हारा ।
जैसे चाहोगे मुझे देखना,वैसा पाओगे रूप हमारा ।
मै ना बा-वफ़ा किसी का , ना होता बेवफा कभी ।
तुम जो भी चाहो समझो मुझे , मै हूँ खड़ा यहीं ।
यूँ मानव संग मै मानव हूँ, दानव मिले तो दानव हूँ ।
सज्जन हित सज्जनता है, दुर्जन की खातिर दुर्जनता ।
लोभी संग मेरा लोभ जगे, त्यागी संग संसार त्याग दूँ । 
चोरों के संग चोर बनू , शाहों के घर का मै रखवाला ।
कुटिलो हेतु कुटिलता मुझमें, अपनों हित है भाई-चारा ।
जो भी जैसा मिले मुझे , बस उसके जैसा रूप हमारा ।

 © सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" TW9SM3NGHMG

2 टिप्‍पणियां:

  1. यूँ क्रांति का झंडा कोई , मै नहीं लहराता हूँ ।
    सर झुककर के भी, मै चुपचाप नहीं चल पाता हूँ।

    कमाल कि पंक्तियाँ है, बहुत ही सुन्दर!

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)