( एक दशक पुरानी रचना है ये...पर शायद नही है बदले हालत अभी..)
नशा शराब का होता उतर जाता कब का ।
नशा चढ़ा है मुझ पर मेरी रवानी का ।
ये रवानी भी क्या गजब चीज है यारो ?
असर शराब का और महक पानी का ।
दूर से लोग कहते है किया है नशा ।
पास आकर कहते है जिया है नशा ।
तो
बिना पिये ही चढ़ी हो अगर बोतले ।
पीकर खाली करू मै क्यों बोतले ।
जिनको चढ़ता नहीं है रवानी का नशा ।
उनको ही चाहिए अंगूरी महुवे का नशा
हाँ कदम यदि बहकते दिखे हो तुम्हे ।
इसको कहना मेरी जवानी का नशा ।
अब इसके बारे में अधिक क्या कहूँ ।
शायद तुमने भी पाया हो इसका मजा ।
पर
जिसे चढ़ा हो एक से ज्यादा नशा ।
समझो हो गया वो काकटेल का नशा ।
अब छोड़ो ये बाते कहूँगा फिर कभी ।
देखो चढ़ने लगा है मुझे नींद का नशा ।
क्या कहा तुम मिलोगे उतरने के बाद ।
तो शायद तुम मिलना दशको के बाद ।
तब तक शायद उतर जाये वो नशा ।
जिसको कहा था मैंने जवानी का नशा ।
और रहा शेष मेरी रवानी का नशा ।
वो तो उतरेगा केवल मेरे मरने के बाद ।
हाँ अगर तुम मिले मुझसे कल की शुबह ।
तब तक शायद उतर जाय नींद का नशा ।
और जो बोतल खोली थी तुमने अभी ।
उसका मुझ पर चढ़ा ही कब है नशा ?
सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "
(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)