मेरी डायरी के पन्ने....

रविवार, 19 फ़रवरी 2012

खोल रहा हूँ पुन: सभी..

खोल रहा हूँ पुन: सभी , मै बंद हो चुके द्वारों को ।
घर आँगन से लेकर , दिल के बंद किवाड़ो को ।
बहुत दिनों तक बंद रहे , ये छोटे अभिमानो में ।
आज खोलता हूँ मै इनको , बिना किसी बहाने के ।
चरर मरर  कर रहे है देखो , खुलते हुए कपाट सभी ।
निश्चित ही वो तुम्हे बुलाते , आने को इस पर अभी ।
नया सबेरा नयी धूप को , पाने में मै डूब गया ।
तंग हो चुकी दुनिया से , मै स्वयं ही चलकर दूर हुआ ।
अगर भरोसा हो कुछ तुमको , स्वयं ही चलकर आ जाओ ।
खुले द्वार पर बिछे हुए इन , पुष्पों को ना तुम मुरझाओ ।
जब खोल दिए है द्वार सभी , कुछ तो मै बदला ही होऊंगा ।
केवल दिखावा करने को क्यों , मै इतना उद्धत अब होऊंगा ।
टूट रही थी सांसे मेरी , इन सील बंद कपाटो में ।
भटक रहा था मन मेरा , तेरे किये सवालों में ।
मिला नहीं मुझे उत्तर कोई , भटक कर देखो चूर हुआ ।
मिटा सभी अभिमानो को , अपमानो से मै दूर हुआ ।
लो खोल दिए है द्वार सभी , स्वागत है अब फिर तेरा ।
जिसे आना हो वो आ जाए , जो भी बनाना चाहे मेरा ।
सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2011 © ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

1 टिप्पणी:

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)