मेरी डायरी के पन्ने....

गुरुवार, 23 जून 2011

तख़्त बदल दो , ताज बदल दो ....

तख़्त बदल दो , ताज बदल दो , 
बेईमानो का राज बदल दो । 
देखो जनता आती है ,
परिवर्तन की आँधी लाती है । 
जन-जन अब हाल बदल दो , 
मिलकर सत्ता की चाल बदल दो । 


जाने कब ये बना था नारा , लेकिन अब भी लगता प्यारा । 
सत्ता पाकर भी जनता को , नहीं किसी ने कभी दुलारा । 
जाने कितने तख़्त बने , जाने कितने इतिहास बुने । 
जाने कितने नेताओं को , अदल बदल कर हमने चुने । 
मगर आज तक जनता का , नही कोई कल्याण हुआ । 
जो भी सत्ता में जाकर बैठा , वो अपने में ही भार हुआ । 
जाने कितने बदले ताज , जाने कितने बदले राज । 
निरीह असहाय जनता का, बनता नहीं है कोई काज । 
भूँखी-नंगी जनता का , उन्होंने भी नहीं हाल सुना ।
बड़े अरमानो से हमने , जिनको  अपना नेता चुना ।
बदल गयी सब मर्यादाएं , भूल गयी पिछली भाषाए ।
केवल सत्ता याद रही , और याद रही उसकी भाषाए ।

भूल सभी जन-संघर्षो को , नेताओं ने बस दुराचार किया । 
जनता की आकंक्षाओ से,खुल्लम-खुल्ला व्यभिचार किया ।
याद रहे नहीं वादे उनको , भूल गए सब नाते उनको ।
बीते थे कुछ एक माह ही , जब सत्ता में जाते उनको ।
सत्ता है कुछ ऐसी ठगनी , मति-भ्रम वो कर देती है ।
अच्छे अच्छो के मन में , लालच वो भर देती है 
फिर भी हमको लगता प्यारा , नारा ये कितना है न्यारा ।
खाकर लाठी-डंडो को भी , जनता ने इसे सदा दुलारा ।
मन में आश जगाता है , कभी मृग-तृष्णा सा बहलाता है ।
आज नहीं तो कल निश्चित ही , बदलेगा हाल बताता है ।
सत्ता सुख का बँटवारा , आखिर जन-जन तक पहुंचेगा ।
आएगा एक दिन वो भी , जब सबका चेहरा चहेंकेगा ।

मत आश करो नेता,बाबाओं का , ये सब चाटुकार हैं सत्ता के ।
तुम स्वयं ही अपने नेता हो , और योग्य भी हो तुम सत्ता के ।
मत देखो तमाशाई बन कर , कल घर तेरा भी जल सकता है ।
हम जैसी बेबस जनता से ही , कोई जन आँधी बन सकता है ।
तो आवो फिर से जोर लगाओ , क्यों बैठे हो तुम भी आ जाओ ।
आओ धरने पर तुम भी आओ , अपना भी दुःख-दर्द सुनाओ ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡3TW9SM3NGHMG

2 टिप्‍पणियां:

  1. तुम स्वयं ही अपने नेता हो , और योग्य भी हो तुम सत्ता के
    बिलकुल सही लिखा है विवेक जी हम सभी स्वयं नेता हैं .आभार .

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सटीक और सार्थक प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)