ऐ स्वप्न लोक में रहने वालों , कुछ देर हकीकत भी जी लो ।
आदर्शों की बातें करते हो , कुछ अंश स्वयं भी तुम जी लो ।
कोरी कोरी बातों से , जग का हुआ कल्याण कहाँ ?
बिना हकीकत में उतरे , सच का हुआ निर्माण कहाँ ?
जो माप-दंड तुम रचते हो , वो तुम पर कब लागू होंगे ?
जो बात स्वप्न में कहते हो , वो कहो हकीकत कब होंगे ?
आदर्शों की बातें करते हो , कुछ अंश स्वयं भी तुम जी लो ।
कोरी कोरी बातों से , जग का हुआ कल्याण कहाँ ?
बिना हकीकत में उतरे , सच का हुआ निर्माण कहाँ ?
जो माप-दंड तुम रचते हो , वो तुम पर कब लागू होंगे ?
जो बात स्वप्न में कहते हो , वो कहो हकीकत कब होंगे ?
यूँ तो इस जग में जाने , कितने लोग हैं तुमसे रहते ।
औरों को नित प्रवचन देते , स्वयं दुर्जन के दुर्जन रहते ।
बस कोरे-कोरे आदर्शो का , हम जैसों को पाठ पढ़ाते ।
चन्दन टीका लगाके वो , नित बहुरंगी पाखंड रचाते ।
खून चूसते इस जग का , परजीवी सा जीवन जीते जाते ।
अपनी करनी लीला कहते , औरों का व्याभिचार बतलाते ।
हम भी स्वप्न लोक में प्राय: , विचरण करने जाते हैं ।
परन्तु हकीकत की परछाहीं , सदा संग ले जाते हैं ।
जब पाप कर रहे होते है , तब स्वयं को पापी कहते हैं ।
जब पुण्य कर रहे होते हैं , तब साधू सा हम रहते हैं ।
पाखंड नही रचाते है , ना पाखंड सहन कर पाते हैं ।
आदर्श वही अपनाते हैं , जिसे जीवन में जी पाते हैं ।

© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
बहुत बढिया कविता
जवाब देंहटाएंबधाई
नमस्कार........ आपकी कविता मन को छु गयी......
जवाब देंहटाएंमैं ब्लॉग जगत में नया हूँ, कृपया मेरा मार्गदर्शन करें......
http://harish-joshi.blogspot.com/
आभार.
हर पँक्ति मे सुन्दर सन्देश छुपा है। बधाई।
जवाब देंहटाएं