मेरी डायरी के पन्ने....

गुरुवार, 9 सितंबर 2010

अंतत:..

तन अगर थकने लगे , मन तेरा निढाल हो ।
ज्ञात और अज्ञात के , भेद का ना ज्ञान हो ।
बोझिल जब लगने लगे , उपदेश धर्म गुरुओं के ।
मन में जब चुभने लगे , दंश जटिल सिद्धांत के ।
ढोल से कर्कश लगे , आदर्श जब संसार के ।
तुझको व्यथित करने लगे , भाषा अभिमान के ।

छोड़ कर संसार को , एकांत में जाओ कहीं ।
प्रकृति की गोद में , आश्रय तुम पाओ कहीं ।
भूल जाना बज रही , मंदिरों की घंटियों को ।
ध्यान ना देना किसी , अजान देती मस्जिदों को ।
राह वो चुनना जिधर , कोई मिले ना धर्म गुरु ।
पाखंड का करना नहीं , व्यापार तुम कोई शुरू ।

बस कहीं एकांत में , तुम सिर टिका देना धरा पर ।
फेंक कर सब शास्त्र को , निढाल होना तुम वहां पर ।
चीखना तुम जोर से , मन को लगे जो डर कहीं ।
जाकर लिपट जाना किसी , पेंड़ से यदि हो वहीँ ।
मिट रहे अभिमान को , बस देखते रहना वहीँ ।
फिर छोड़ देना मन को भी , तुम अकेले में कहीं ।

याद मत रखना वहां , तुम शक्ति अपने बाजुओं की ।
व्यर्थ मत गढ़ना वहां , कोई बात तुम तर्क की ।
कर सके तुम यदि इसे , अज्ञात को तुम पाओगे ।
अज्ञात के साथ में , समझ ज्ञात को भी जाओगे ।
फिर ना कोई धर्म होगा , ना कोई आडम्बर ही ।
फिर ना कोई खंड होगा , ना कोई पाखंड ही ।

© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG

1 टिप्पणी:

  1. 'तन अगर बोझिल लगे और मन निढाल हो'ऐसा ही कुछ लग रहा था विवेक भाई, सो मैं आपके ब्लॉग पर आ गया। बहुत ही सशक्त शब्द होते हैं आपके, शैली धाराप्रवाह। वाह भई वाह!

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)