मेरी डायरी के पन्ने....

शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

पहले चार पंक्तिया ओशों की फिर कुछ आगे अपनी बात ....

"मयकदा था - जाम था , साकी भी थी ।
जाम थे ओंठो पे जिनके , वो मै ना था ।
दूर कोने में अकेला , मै खड़ा था ।
शर्बते दीदार से , समझिये पाला पड़ा था ।"

पहली चार पंक्तिया ओशों की अब कुछ आगे अपनी बात ....

लेकर मै आया बोतल होश के शराब की , जितना चाहो पी लो आकर बेहिसाब का ।
बांटता हूँ निमंत्रण मै सारे समाज को , लक्ष्य़ है नींद में चलते हुए समाज का ।
बुलाया है मैंने सभी योगीराज को , संग दर दर भटकते सन्यासी समाज को ।
उन्हें भी जो पिए हैं नशीले पदार्थ को , नशेड़ी, गंजेड़ी और भंगेड़ी समाज को ।

आयेंगे वो भी जो हैं पतित समाज के , भोगते है जो यहाँ औरों के भाग को ।
निमंत्रित यहाँ सारा सज्जन समाज भी , जो मन में दबाये कुंठा और राज को ।
नर ही नहीं नारी जगत भी बुलाया है , माँ, बहन, बेटी सब उसमें समाया है ।
यार,दोस्त,रिश्ते-नाते को भी निमंत्रण हैं, आयोजन स्थल पर आज अभिमन्त्रण है ।

एक ही शराब की बोतल है पास में , जितना पिलाओ नहीं चुकती कभी प्यास से ।
सोमरस भरा है इसमे ऋषियों के पास से , सुरा भी मिली है इसमें असुर समाज से ।
मयकदा , जाम और साकी भी आज हैं , आवो और चख लो तुम भी थोड़ा पास से ।
नया जीवन ये देती अमरता के साथ ही , मृत्यु को मैं बाँटता नये जीवन के आस से ।
 © सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG
 

1 टिप्पणी:

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)