मेरी डायरी के पन्ने....

मंगलवार, 27 जुलाई 2010

दिल्ली चलो

दिल्ली चलो, दिल्ली चलो, दिल्ली अभी भी दूर है ।
जो मिली "आजादी" हमको , वो बड़ी मजबूर है ।
अब   भी   चलता है यहाँ , शासन  किसी और का ।
नेता हमारे  हैं   मगर ,  फैसला किसी   और का ।

रोज लहराते 'तिरंगा' ,  पर नहीं बनता निशां
हिंद को ही भूलकर , 'जै-हिंद' हम कहते यहाँ ।
आपस में ही लड़ रहे , फिर बाँटने को देश हम ।
क्या करे नेताओं को ,  रह गया है  काम कम ।
हों चुकी है हरित-क्रांति , सोना उगलते खेत है ।
फिर भी देखो भूँख से, मर रही जनता यहाँ की ।
कहीं उफनती है नदी ,   है कहीं पड़ा सूखा पड़ा ।
कौन लेगा देश हित मे , कब कोई फैसला कड़ा ।
दिल्ली चलो,दिल्ली चलो दिल्ली अभी भी दूर है ।
नारा दिया था जिसने हमको, वो कहीं अब दूर है।
माँगा था उसने हमसे तब, खून की कुछ चंद बूंदें।
पर बहाया उसको हमने ,  घर के आंगन में कहीं।
है यहाँ 'हिन्दू' कोई , कोई 'मुस्लिम' है यहाँ ।
सिख हैं कुछ लोग तो , 'ईसाई' भी रहते यहाँ ।
क्या जन्म लेगा देश में , कोई 'भारतीय' कभी?
या सोवियत-संघ  की तरह, देश बिखरेगा अभी ?

कब तलक सीमाओं पर, अपमान हम सहते रहेंगे।
कब तलक इस देश में, यूँ भष्टाचारी पलते रहेंगे ।
रोज अगणित ढल रही,टकसाल में मुद्रा यहाँ की।
फिर भी देखो चल रही,बाजार में मुद्रा कहाँ की ?
अफसोस है अफ़सोस है , देश फिर भी खामोश है।
मर गए है   लोग    सब ,  या हैं नशे में धुत पड़े ?
दिल्ली चलो, दिल्ली चलो, दिल्ली अभी भी दूर है।
जो मिली आजादी हमको ,   वो  बड़ी मजबूर है ।

आवो चल कर फिर करें  ,  हम इकठ्ठा  खून को ।
खेतो में फिर से उगायें   ,  क्रांति के नव-सूत्र को ।
झिझकोर कर हम जगाएं,फिर देश के नौजवाँ को।
क्रांति की घुट्टी पिलाये , देश के सब नौनिहाँ को।
माँगती है जन्मभूमि , फिर कुछ नए बलिदान को।
आवो मिलकर हम सजाये , फिर नए संग्राम  को ।
आगे बढ़कर हम बदल दें ,  विश्व के भूगोल को ।
और ढहा दे दासता के   , शेष बचे अवशेष को ।

पर ना देखो चूक जाना  , तुम कहीं  फिर भूल से ।
देश को रखना बचाकर , अब भेड़ियों के झुण्ड से ।
पहले भी जीती थी हमने , अपने जाँ पर बाजियां ।
अफ़सोस हमने सौंप दिया, कुछ गीधड़ो को हस्तियां।
हमने समझा था जिन्हें , ये देश के है पहरूवा
अब वतन आगे बढेगा ,    अब वतन आजाद है ।
रोंक पाये वो ना अपने  ,   अंतर्मन के लोभ को ।
देश को गिरवी रखा , बेंच कर स्वाभिमान को ।

तो चलो हम प्राण करें , अब वतन आजाद होगा ।
कौमें जो रहती यहाँ, उनको वतन पर नाज होगा ।
देश में मुद्रा हमारी और, फैसले सब अपने होंगे ।
फिर ना कोई संघर्ष होगा, ना कोई बलिदान होगा।
                                        
       (भारत को पुन: नवीन क्रांति की जरुरत है...........क्या आप तैयार हैं निडरता के साथ..? )
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG

1 टिप्पणी:

  1. बीस प्रतिशत भारतीय जो आप जैसा सोच रखते है एकजुट होकर सर पर कफ़न बांधकर अपने गांवों और मुहल्लों में देश व समाज को बदलने के लिए एक नई शुरुआत की पहल करे तो दिल्ली भी बदल जाएगी और दिल्ली में बैठे भ्रष्ट उच्च संबैधानिक पदों पे बैठे लोग भी ..क्या आप तैयार हैं निडरता के साथ..?

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)