मेरी डायरी के पन्ने....

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

सीख

समय की गति को , समय ही माप सकता है ।
समय की दिशा को , समय ही बदल सकता है ।
समय के घाव को , समय ही भर सकता है ।
समय का विकल्प , समय ही हो सकता है ।
अत:
समय के साथ चलने की आदत डालो ।
बीत रहे समय का हमसफर बनो और
समय को गुलाम समझने की भूल मत करो ।

दिन का अंत सदा , रात्रि से होती है ।
रात के बाद सदा , नयी शुबह होती है ।
जीवन का अंत सदा , मृत्य से होता है ।
मृत्यु के बाद फिर , जन्म नया होता है ।
सुख के अंत पर , दुःख सदा होता है ।
दुःख के बाद ही , सुख नया होता है ।

इस चराचर जगत में , स्थिर कहाँ कुछ होता है ।
जो समझ पाता नही , वो ही सदा रोता है ।
बाँधना वाह चाहता है , हर चीज अपने आप से ।
कुछ साथ में कुछ पास में , कुछ को दूर के घाट से ।
जो उसे खुश कर पाये , वो उसे लगता भला ।
फुँकता वह छाज  को , दूध से लगता जला ।

दुश्मनी का अंत ज्यों , दोस्ती से होता है ।
दोस्ती का अंत बीज , दुश्मनी का बोता है ।
सीखना सबको पड़ेगा , है जगत का जो नियम ।
आंधियो के बाद फिर , शांति का जग में नियम ।
शांति जब घनघोर हो , तूफान लाती है सदा ।
ठोकरे इन्सान  को , नयी सीख देती है सदा ।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG

2 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति..नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  2. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)