मेरी डायरी के पन्ने....

बुधवार, 8 सितंबर 2010

कल्कि पुराण - सतयुग,द्वापर,त्रेता,कलयुग

सतयुग,त्रेता,द्वापर,कलयुग , बस चार युगों का जीवन है ।
सत है प्रथम और कलि अंतिम , त्रेता द्वापर मध्य में है ।
हर एक काल अपने में विशिष्ट , मानव जैसा ही किलिष्ट ।
हर युग ये दर्शाता है , जीवन कैसे बदलता जाता है ।
वो 'सतयुग' था जब धरती पर, प्रज्ञा का पहला उदय हुआ था ।
कोई चार शीश का प्राणी था , कोई स्रहस भुजाओं वाला था ।
सत था सच्चा और पहला भी , वो चार पैर पर चलता था ।
लोभ,मोंह और त्याग की बातें , नहीं समझ वो सकता था ।
फिर आया 'त्रेता' युग आगे , जो तीन पाँव पर चलता था ।
लोभ,मोंह और त्याग की बातें , पूर्ण समझ वो सकता था ।
तब मानव थे,कुछ दानव थे , कुछ वानर थे कुछ रीछ वहां ।
कुछ सतयुग के थे शेष बचे , कुछ त्रेता युग की देन वहां ।


फिर दो पैरों पर 'द्वापर' आया , जिसने विकसित मानव पाया ।
ख़त्म हुयीं संक्रमण जातियां , हो गया विभाजन नर, वानर का ।
फिर मानव ने खोई मानवता , कल-पुर्जों वाला कलयुग आया ।
आधा मानव , आधा कल , ये मानव का अंतिम युग आया ।
अब लेंगे 'कल्कि' अवतार जब , मानव 'रोबोट' बन जायेगा ।
प्यार,मोहब्बत , अपनापन , सब कुछ भूल वो जायेगा ।
होगा विध्वंस मानवता का , सतयुग फिर से आयेगा ।
धरती माँ को फिर से उसका , वैभव प्राप्त हो जायेगा ।।
( अथ कल्कि पुराण द्वित्तीय अध्याय समापनं)
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)