मेरी डायरी के पन्ने....

शनिवार, 18 सितंबर 2010

क्षमा करो हे मातु... आशीष माँगने मै आया ।


क्षमा करो हे मातु सरस्वती , जिह्वा का मान ना रख पाया ।
करके प्रयोग कटु शब्दों का , अपमान तेरा करता आया ।
अपने लिखे हुए शब्दों से , भला ना कोई कर पाया ।
उलटे औरों का अहित सदा , अब तक मै करता आया ।

क्षमा करो हे मातु भगवती , ना सज्जनता अपना पाया ।
कुटिल कलुष प्राणी बनकर , दुर्जनता ही करता आया ।
दया धर्म का किया दिखावा , जन कल्याण ना कोई कर पाया ।
भुला सभी की आकांक्षा , निज स्वार्थ सिद्ध करता आया ।

क्षमा करो हे मातु गायत्री , मै तेज ना धारण कर पाया ।
उलटे अपने अंतरतम से , अँधियारा घना करता आया ।
अगणित अवसर तुमने दिया , पहचान ना उसको मै पाया ।
हठ और अहम् के दोषों से , घनीभूत स्वयं को करता आया ।

क्षमा करो हे मातु धारणी , मानव नहीं मै बन पाया ।
राक्षस और निशाचर सा , मै जीवन अब तक जीता आया ।
विद्दया तप ना दान शील , ना ज्ञान धर्म अपना पाया ।
तेरे ऊपर बनकर भार ,  पशु सा विचरण करता आया ।

क्षमा करो हे मातु जननी , सुपुत्र नहीं मै बन पाया ।
तेरी सेवा कर सका ना मै , दूर ही तुझसे रहता आया ।
जन्म से लेकर अब तक मै , सदा ममता ही तुझसे पाया ।
पर कर्ज चुकाना मुझे दूध का , ये याद मुझे ना रह पाया ।

क्षमा करो हे मातु सभी , समझ देर से मै पाया ।
क्षमा मांगने तेरे आगे , मै हाथ जोड़ कर अब आया ।
कर सको क्षमा मुझ अधम को जो , समझूँगा वरदान प्रगति का मै पाया ।
सदकर्मो से  ना डिगूं कभी , यही आशीष माँगने मै आया ।

© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG

3 टिप्‍पणियां:

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)