मेरी डायरी के पन्ने....

शनिवार, 11 सितंबर 2010

हैरत है..!

मित्रों ईद, गणेश चतुर्थी एवं तीज की आप सभी को शुभकामनाये.....

हैरत है देखकर , कितना भीरु समाज है ।
धर्म के नाम पर , लड़ रहा वो आज है ।
तुम भले कहो इसे , ये नयी बात नहीं ।
धर्म है अगर कई , संघर्ष नयी बात नहीं ।
आस्थाएं है अलग , हैं अलग सबके जुडाव ।
हम सही है वो गलत , बस यहीं होता टकराव ।
हर किसी को प्यारी है, विचारधारा अपने मन की।
भावनाएं सबकी प्रबल, जो गुलाम है उनके मन की।
हस्तक्षेप किसी गैर का , कब सहा मन ने कभी ।
अपमान सह ले तन भले, मन नहीं सह पाता कभी।
जब विरोधी कर रहे, बिध्वंस हो निज धर्म का ।
कैसे देंखे मौन हो , अपमान कोई धर्म का ।
हैरत है देखकर , सोंच जनमानस की ये ।
धर्म के नाम पर , बरगलाया जाता है ये ।
जानवर के रूप में , इनके पुरखे थे कभी ।
मस्तिष्क का विकास कर , मनुष्य थे बने कभी ।
तन भले अलग हुआ , मन नहीं विकसित अभी ।
एक ही श्रस्टा यहाँ , पर लड़ रहे हम सभी ।

भूल कर उस धर्म को, जो मूल था सबका कभी।
अपने अहम् की तुष्टि को, कर रहे पूरा सभी।
हाँके जाते आज भी , भेड़ सा हम सभी ।
भूल कर सदभाव को , मूर्ख हैं बनते सभी ।
ढो रहे है आज भी , कूड़े कचड़े को सभी ।
रुक गया है आज क्या, मस्तिष्क का विकास भी।
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG

1 टिप्पणी:

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)