मेरी डायरी के पन्ने....

बुधवार, 14 जुलाई 2010

कसौटी

किसी ने क्या खूब कहा है -
" आप जिस कसौटी पर परखते है हमको,
अगर आपको परखा जाय तो अंजाम क्या होगा "

हम इस संसार में,मानवीय रिश्तों के मायाजाल में और शुद्ध व्यवसायिक लेन देन में जिन कसौटियो पर दूसरो को परखते है और उनके बारे में जितनी सरलता से कोई भी निष्कर्ष निकाल लेते है कभी हमने सोंचने की जरुरत महसूस की कि अगर हमे भी उन्ही कसौटियो पर परखा जाय तो वास्तव में क्या निष्कर्ष होगा ?

शायद वही जो हम दूसरो के लिए निकालते है ...!

और अगर अपने बारे में यह मानने को हमारा मन तैयार नहीं है और इसके लिए हमारे पास तरह तरह के तर्क है तो इसका अर्थ है कि हमारे अन्दर का अहंकार झुकने को तैयार नहीं हो रहा है!

तो आगे से यह कहने के पहले कि " अगर मै उसकी जगह होता तो मै एसा करता या वैसा नहीं करता" दो पल के लिए इमानदारी से स्वय को अपनी उन्ही मान्यताओ,काल पात्र समय और संबंधो की जटिलताओं के दायरे में रखकर विचार करें और निर्विकार भाव से तमाशा देखें ।

आपको अपने आप अपनी असलियत पता चल जायेगी । क्योंकि ......

खोखले आदर्श और कोरे सिद्धांत, 
दूर से बड़े मनोहारी लगते है ।
इनके आगे छटा बिखेरते सप्तरंगी, 
इंद्र धनुषो के रंग भी फींके लगते है ।
लेकिन क्या सच में ऐसा ही होता है,
शेर कि खाल में सियार नहीं चलता है?
पूंछो जरा उनसे जिन पर गुजरता है,
ढोल कि पोल का उनको पाता होता है।
जब तक है किस्मत बिकेगा हर मॉल,
फिर कौन पूंछता क्या है तेरा हाल ।
फिर तो लगनी है दोनों की बोली,
किसी अजायबघर में सजनी है डोली ।
०८/०५/२००४
© सर्वाधिकार प्रयोक्तागण 2010 विवेक मिश्र "अनंत" 3TW9SM3NGHMG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वागत है आपका
मैंने अपनी सोच तो आपके सामने रख दी,आपने पढ भी ली,कृपया अपनी प्रतिक्रिया,सुझावों दें ।
आप जब तक बतायेंगे नहीं.. मैं जानूंगा कैसे कि... आप क्या सोचते हैं ?
आपकी टिप्पणी से हमें लिखने का हौसला मिलता है।
पर
तारीफ करें ना केवल मेरी,कमियों पर भी ध्यान दें ।
अगर कहीं कोई भूल दिखे,संज्ञान में मेरी डाल दें ।
आभार..
ミ★विवेक मिश्र "अनंत"★彡
"अगर है हसरत मंजिल की, खोज है शौख तेरी तो, जिधर चाहो उधर जाओ, अंत में फिर मुझको पाओ। "

(हिन्दी में प्रतिक्रिया लिखने के लिए यहां क्लिक करें)